महनार : उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन का सुचारु ढंग से संचालन एवं विद्यालय प्रबंध समिति को जागरूक करने को लेकर महनार के विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने महनार विधानसभा क्षेत्र के सभी उच्च, उच्चतर माध्यमिक व अपग्रेडेड उत्क्रमित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक महनार प्रखंड के सभागार कक्ष में की. बैठक में महनार विधानसभा क्षेत्र के महनार प्रखंड, जंदाहा प्रखंड एवं महनार नगर पंचायत के सभी उच्च, उच्चतर तथा अपग्रेड उत्क्रमित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए.
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सिंह ने कहा कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संचालन की जिम्मेवारी प्रधानाध्यापकों की होती है. प्रधानाध्यापक सही तरीके से विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित करें.
बैठक में डीइओ सत्यनारायण प्रसाद, एसडीओ रविंद्र कुमार,डीपीओ जितेंद्र झा, बीइओ बिंदा महतो, जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्याम राय, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, हरेंद्र सिंह, राकेश रंजन सिंह, नागिन राय, ब्रजेश राय, सुरेश राय, एयाज खां, पथल राय, वशिष्ठ नारायण सिंह, बिरजू सिंह उपस्थित थे.