गोरौल : जिला पार्षद संगीत देवी, उनके पति बैकुण्ठ नाथ साह एवं एसएफसीआइ गोदाम प्रबंधक का विवाद बढ़ते जा रहा है. इस संबंध में दोनों ही ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. जिसमें जिला पार्षद द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है वहीं गोदाम प्रबंधक द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. अब इस मामले को लेकर राजनीतीक तेज हो गयी. मंगलवार को दोपहर तक एक दिन पूर्व सोमवार को जिला पार्षद पति द्वारा अनावश्यक रूप से गोदाम पर आकर बवाल मचाने के कारण कर्मी और पल्लेदार सहमे दिखे.
वहीं एसएफसीआइ के गोदाम सहायक प्रबंधक अखिलेश सिंह द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर गोरौल थाना में एक आवेदन दिया. जिसमें जिला पार्षद सदस्या संगीता देवी के पति बैकुंठ साह द्वारा कार्यालय पर आकर गोदाम बंद करने का सहित फोन पर धमकाने का आरोप लगाया गया है. हालांकि दिये गये आवेदन में गोदाम प्रबंधक ने कहा कि मैं बीते 19 दिसंबर को अवकाश पर था तो जिला पार्षद के पति द्वारा गोदाम पर आकर कार्यपालक सहायक से गोदाम का निरीक्षण के लिये बोला गया, परन्तु एकाएक जिला पार्षद पति मौजूद स्टाफ पर गर्म हो गये और गोदाम को बंद करने को कहा गया. जबकि एक सप्ताह से गोदाम पर आने जाने वाली गाड़ियों को उनके द्वारा रोका जाता है एवं मुझे बार-बार फोन पर धमकाया जा रहा है. वहीं पूर्व में गोरौल जिला पार्षद संगीत देवी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया गया है की गोदाम प्रबंधक के निजी आदमियों द्वारा गली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी है. जान से मारने की धमकी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. थानाध्यक्ष दिलीप कुमार से पूछे जाने पर बताया की जिला पार्षद एवं गोदाम प्रबंधक द्वारा आवेदन दिया गया है आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.