Advertisement
कोहरे के चलते कई ट्रेनों को किया गया रद्द
हाजीपुर : जिले समेत पूरे उत्तर भारत में लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है. पूरे उत्तरी भारत में ठंड और कोहरे के कहर से लोग ठिठुर रहे हैं. शुक्रवार को जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया है. घने कोहरे ने सभी ओर मुसीबतें बढ़ा दी हैं. पूरे जिले में देर शाम से […]
हाजीपुर : जिले समेत पूरे उत्तर भारत में लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है. पूरे उत्तरी भारत में ठंड और कोहरे के कहर से लोग ठिठुर रहे हैं. शुक्रवार को जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया है. घने कोहरे ने सभी ओर मुसीबतें बढ़ा दी हैं. पूरे जिले में देर शाम से ही घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के चलते हाजीपुर स्टेशन पर आनेवाली सभी ट्रेनें प्रभावित हैं.
कोहरे की वजह से 50 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हो गयी हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य होने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है और जबकि कई ट्रेनों के संचालन में देरी हो रही है.
अगले कुछ दिन ऐसा ही रहेगा मौसम : मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले हफ्ते-दस दिनों में भी मौसम का यही मिजाज रहने की संभावना है. इसके अलावा पूरे जिले और उत्तर भारत में भी कोहरे और ठंड का कहर जारी रहेगा. गुरुवार की शाम से घने कोहरे ने शुक्रवार की देर सुबह तक अपना प्रकोप दिखाया. शुक्रवार की सुबह पांच से छह बजे न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही ठंडी हवा की रफ़्तार अन्य दिनों के मुकाबले बढ़ कर 8 किलोमीटर प्रति घंटे, 83 प्रतिशत आर्द्रता रही. कोहरे का कहर से स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्री ठिठुर रहे हैं. उन्हें प्लेटफाॅर्म पर और पथमार्गों पर ही रात गुजारनी पर रही है.
सभी ट्रेनें चल रहीं लेट : हाजीपुर स्टेशन पर दिये सुचना पट के अनुसार गाड़ी संख्या 15652 लोहित एक्सप्रेस 22 घंटे लेट चल रही थी. वहीं गाड़ी संख्या 15910 अवध असम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 13019 बाघ एक्सप्रेस 10 से 12 घंटे लेट चल रही थी. इस सूची में गाड़ी संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14649 सरयु यमुना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12554 वैशाली एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19710 कामाख्या जयपुर कवि गुरु एक्सप्रेस और 15209 सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस पांच से सात घंटे लेट चल रही थी. इसके अलावा कई ऐसी ट्रेनें थीं, जो कोहरे की वजह से दो-चार घंटे लेट चल रही थीं.घने कोहरे और लेट लिंक के कारण गाड़ी संख्या 15909 अवध असम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया.
शुक्रवार की सुबह डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि कोहरे और लेट लिंक के कारण कई ट्रेनों के परिचालन को आंशिक और पूर्ण रूप से रद्द किया गया है. समस्तीपुर स्टेशन पर वाशेबल अप्रैन के निर्माण के चलते रेल मंडल की 11 गाड़ियों को रद्द किया गया है. इनमें से कुछ गाड़ियां पूर्णतः, तो कुछ आंशिक रूप से रद्द हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement