आस्था. मुल्क में अमन, भाइचारे और खुशहाली के लिए की गयी दुआ
Advertisement
ईद मिलादुन नबी पर निकाला जुलूस
आस्था. मुल्क में अमन, भाइचारे और खुशहाली के लिए की गयी दुआ महुआ : मोहम्मद साहेब के जन्मदिन के मौके पर महुआ बाजार के विभिन्न मार्गों पर मुसलिम समुदाय के लोगों द्वारा प्रभात रैली सह जुलूस निकाला गया. बाजार के महुआ मुकुंदपुर शाही मसजिद मदरसा परिसर से हाजी मोहम्मद फहीम उर्फ बब्लू के नेतृत्व में […]
महुआ : मोहम्मद साहेब के जन्मदिन के मौके पर महुआ बाजार के विभिन्न मार्गों पर मुसलिम समुदाय के लोगों द्वारा प्रभात रैली सह जुलूस निकाला गया. बाजार के महुआ मुकुंदपुर शाही मसजिद मदरसा परिसर से हाजी मोहम्मद फहीम उर्फ बब्लू के नेतृत्व में रजाए मुस्तफा के बैनर तले निकाली गयी प्रभात रैली जवाहर चौक, मंगरु चौक, पुरानी बाजार होते गांधी चौक के रास्ते अनुमंडल कार्यालय परिसर में पहुंची, जहां लोगों ने साहेब की जयंती के मौके पर जम कर जश्न मनाया. इस स्थान से लौटा जुलूस बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करने के बाद मदरसा परिसर में पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गया.
वहां मुफ्ती अली रजा की अध्यक्षता तथा हाफी सईद साहब के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हजरत साहेब की जीवनी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. इस मौके पर वार्ड पार्षद तौकीर सैफी, हाफिज सईद, आस मोहम्मद, मौलाना आशिफ, मौलाना अताहूर रहमान, मंसूर आलम, दाऊद रहमान, हारून रसीद, मो.फारूक, पिंकू, राजकमल, जावेद फैजी, आदि लोग मौजूद थे. वहीं क्षेत्र के चक्कजिनिजाम, हिदायतपुर, चांदसराय, कादिलपुर, सुरतपुर, डोगरा, मिर्जापुर, छतवारा, मधौल आदि गांवों में भी जुलूस निकाला गया.
महनार संवाददाता के अनुसार : कई स्थानीय संगठनों ने भव्य जुलूस का आयोजन किया. महनार के लावापुर चौक से आसाअते दीनहक कमेटी की ओर से जूलूस निकाला गया और सुल्तानपुर, स्टेशन रोड, नया टोला इस्लामपुर आदि जगहों से निकाले गये जुलूस मदन चौक पर पहुंच कर एक विशाल कांरवे के रूप में पैगंबर खाकी शाह पीर बाबा के मजार पर पहुंचा. जुलूस का नेतृत्व मो आबिद हुसैन, कलीम अशरफ, विकाउ साहब, मो0 कैसर, मो0 कामलुद्दीन, मोईनुद्दीन अजमेरी आदि ने किया.
पटेढ़ी बेलसर संवाददाता के अनुसार : ईद-ए-मिलादुन नबी के मौके पर क्षेत्र में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. क्षेत्र के मझौली, नगवां, सोरहत्था, बेलसर, मुजा पकड़ी, पटेढ़ा जयराम, उफरौल सहित अन्य जगहों पर मुसलमान भाइयों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहेब के जन्मदिन पर जुलूस निकाल प्रेम, शांति भाईचारा का पैगाम दिया. इस जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी देखी गयी.
लालगंज संवाददाता के अनुसार : प्रखंड क्षेत्र में हजरत साहेब का जन्मदिन मनाया गया. इसको लेकर लालगंज पत्थर की मसजिद, अता उल्लाहपुरमस्जिद, चकशाले मसजिद आदि कई मस्जिदों के परिसर से मुसलिम धर्मावलंबियों ने मुहम्मद साहब के याद में जुलूस निकाला एवं सम्पूर्ण लालगंज बाजार का भ्रमण किया.
बिदुपुर संवाददाता के अनुसार : प्रखंड में विभिन्न जगहों पर मोहम्मद साहेब का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर कई जुलूस निकाले गये.
वैशाली संवाददाता के अनुसार : क्षेत्र की कई जगहों से भव्य जुलूस गाजे बाजे के साथ निकाला गया. जुलुस में मोहम्मद आजम अली, सोहराब आलम, रईस आजम, परवेज सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement