Advertisement
शटर कटवा गिरोह के दो शातिर चोर धराये
पटेढ़ी बेलसर/लालगंज/नगवां : बेलसर ओपी के जारंग रामपुर चौक के कपड़ा दुकान में भीषण चोरी के मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. चोरी के वारदात के 48 घंटे के अंदर ही चोरी गयी माल के साथ चोरों को धर-दबोचा है. बेलसर ओपी अध्यक्ष डीके भारती ने चोरी की इस घटना को चैलेंज के […]
पटेढ़ी बेलसर/लालगंज/नगवां : बेलसर ओपी के जारंग रामपुर चौक के कपड़ा दुकान में भीषण चोरी के मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. चोरी के वारदात के 48 घंटे के अंदर ही चोरी गयी माल के साथ चोरों को धर-दबोचा है.
बेलसर ओपी अध्यक्ष डीके भारती ने चोरी की इस घटना को चैलेंज के रूप में लेते हुए बड़े ही नाटकीय ढंग से चोरों को पकड़ा. सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी के कपड़ा को खपाने में लगे हैं. पुलिस ने सादे लिबास में जाल बिछा कर एक चोर को दबोचा. उसने अपना नाम दीपक कुमार पिता मधु दास ग्राम करताहा बताया. पहले तो उसने चोरी से इनकार किया.
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पकड़े गये चोर की निशानदेही पर पुलिस एक और चोर लालगंज निवासी शोभित पंडित के पुत्र बबलू को पकड़ा. दोनों को पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चोरी के कपड़ा, उसमें प्रयुक्त मैजिक गाड़ी तथा ताला काटने बाला औजार बरामद किया है. चोरों ने इस चोरी के घटना में शामिल अपने अन्य चार साथियों के नाम बताये हैं. ज्ञात हो कि बुधवार की देर रात जारंग रामपुर चौक स्थित संजय सिंह की कपड़ा दुकान में चोरों ने भीषण चोरी की थी. दुकान के ताले की कुंडी काट चार लाख से अधिक के कपड़े की चोरी की थी.
लालगंज संवाददाता के अनुसार : क्षेत्र के करताहां थाना क्षेत्र के शटरकटवा चोर समेत लाखों का सामान करताहां थाना क्षेत्र के करताहां बुज़ुर्ग और कुढ़नी थाना मुजफ्फरपुर से बरामद किये गये हैं.
ज्ञात हो कि कुढ़नी थाना अंतर्गत सिकटी ग्राम से गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती और थाना प्रभारी रमन कुमार ने दो चोरों को शटर काटते मौके पर पकड़ा. इसमें सभी लालगंज प्रखंड के ही हैं. पकड़े गये चोरों ने बताया कि ज्यादातर सामान करताहां और लालगंज प्रखंड के हैं. जिसमें लाखों के रासायनिक खाद समेत कपडे, पंखे और अन्य स्पोर्ट्स के कपड़ों समेत शटर काटने की मशीन भी बरामद हुई है.
कुढ़नी थानाध्यक्ष ने पुष्टि के लिए करताहां थाने ले आयी. वहां राजकुमार पासवान थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ दीपक कुमार करताहां बुजुर्ग, बबलू कुमार अताउल्लाहपुर लालगंज से सामान और रासायनिक समेत खाद्य पदार्थ समेत अन्य कपड़े पकड़े गये. यहां राजकुमार पासवान ने बताया कि सक्रिय चोर गिरोह का मुख्य सरगना दीपक कुमार है, जिसने अनेक चोरी के मामलाें को अंजाम दे रखा है. इसमें और कितने लोगों की मिलीभगत है तथा बहुत पूछताछ और जद्दोजहद के बाद चोरी के सामान की बरामदगी की गयी है. इसके सामान की प्राथमिकी कुढ़नी थाने और करताहां थानाें में दर्ज की गयी है.
कपड़े की दुकान में चोरी का हुआ खुलासा
जारंग रामपुर चौक के कपडा दुकान में चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया गया है. चोरी के कप के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया गया है. चोरों के पास से चोरी में प्रयुक्त मैजिक गाड़ी, ताला काटने का औजार भी बरामद हुआ है. चोरी में शामिल और चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
धर्मवीर कुमार भारती, ओपी अध्यक्ष, बेलसर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement