चेहराकलां : कटहारा ओपी क्षेत्र के मंसूर पर हलैया निवासी एक युवक की सोमवार को ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी. मृतक मुमताज सुलेमानी का 19 वर्षीय पुत्र मो. इस्माइल बताया गया है. घटना मृतक के घर से मुस्तफापुर चौक स्थित पान दुकान पर साइकिल से पिता को खाना पहुंचाने के दौरान हुई. जानकारी के अनुसार महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग पर ट्रक अबाबकरपुर की ओर जा रहा था कि उसी समय युवक सामने से आ रहा था. विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उसे झटका लगा. इस कारण वह अगले चक्के से तो बच गया,
लेकिन ट्रक के पिछले चक्के ने उसे कुचल डाला. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीण वहां जमा हो गये. लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम करने का प्रयास भी किया लेकिन कुछ स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने पर सभी शांत हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. बाद में स्थानीय मुखिया अशोक कुमार राय ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत तीन हजार की सहायता राशि दी. साथ ही पारिवारिक लाभ योजना का 20 हजार रुपये की सहायता राशि दिलाने की आश्वासन दिया. कटहारा ओपी प्रभारी शैलेश्वर प्रसाद ने बताया कि मृतक के पिता मो. मुमताज सुलेमानी के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें ट्रक चालक को आरोपित किया गया है. ट्रक चालक स्थानीय महुआ थाना क्षेत्र के महुआ सिंहराय निवासी विश्वजीत कुमार है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजने तथा ट्रक को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद मृतक के गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गयी. स्थानीय जिला पार्षद मो. कमालउद्दीन, पैक्स अध्यक्ष शंभुशरण राय, छात्र राजद जिला सचिव राकेश कुमार, विशुनपुर अड़रा उपमुखिया देव प्रसाद यादव, अनुज राय सहित अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों से मिल कर उनको सांत्वना दी.