हाजीपुर : पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार और जिला पदाधिकारी रचना पाटील के निर्देश पर जिले में पहली बार अनुसंधान में लापरवाही मुद्दे पर बैठक हुई. रविवार को समाहरणालय सभागार की बैठक में एसपी ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा, सांप्रदायिक तनाव एवं भूमि विवाद जैसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही करनेवाले पुलिस अधिकारी व कर्मी को बरदाश्त नहीं करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं में लूट,
डकैती व हत्या की घटनाओं को गंभीरता से लें. इस मौके पर डीएसपी सियाराम गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि गंभीर किस्म के अपराध के मामले को स्पीडी ट्रायल चलाने व अपराधियों को जल्द सजा दिलाने का निर्देश देते पुलिस अधिकारियों से कहा कि ऐसे जघन्य मामले, जिनमें अपराधी गिरफ्तार हो जाते हैं, वैसे मामलों में जल्द साक्ष्य जुटा कर स्पीडी ट्रायल की प्रक्रिया करें. उन्होंने कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश देते हुए
समय सीमा के अंतर्गत कांडों का निष्पादन कर प्रतिवेदन समर्पित करने की बात कही. जाड़े के मौसम में कुहरे के कारण रात में होने वाले आपराधिक वारदात को रोकने के लिए एसपी ने सघन गश्ती करने का निर्देश दिया. इस मौके पर लॉक अभियोजक वीरेंद्र नारायण सिंह ने भी सभी पुलिस वालों को केस डायरी का सही तरह से संचालन का निर्देश दिया, जिससे सही आदमी को न्याय मिल सके. एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष स्वयं गश्त पर निकलें एवं आपराधिक चरित्र के लोगों पर कड़ी निगाह रखें, ताकि चोरी व डकैती जैसी घटनाओं को रोका जा सके. इस बैठक में एएसपी, डीएसपी के साथ सभी पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद थे.