28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर के खिलाफ सड़क पर उतरे उपभोक्ता

डीलर के खिलाफ हंगामा करते लोग. महुआ : मंगुराही पंचायत के एक जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ उपभोक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साये उपभोक्ताओं ने फुलार चौक पर महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग पर टायर जला यातायात को ठप रखा. इस दौरान नारेबाजी भी की गयी.इससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. उपभोक्ताओं का आरोप […]

डीलर के खिलाफ हंगामा करते लोग.

महुआ : मंगुराही पंचायत के एक जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ उपभोक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साये उपभोक्ताओं ने फुलार चौक पर महुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग पर टायर जला यातायात को ठप रखा. इस दौरान नारेबाजी भी की गयी.इससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. उपभोक्ताओं का आरोप है कि कई माह से राशन नहीं वितरित किया जा रहा है. पहाड़पुर गांव के उपभोक्ता विनोद कुमार, सुदामा देवी, सरस्वती देवी, जमुनिया देवी, सुनील कुमार, संजय कुमार, कैलसिया देवी ने बताया कि डीलर रामईश्वर राय द्वारा चार-पांच माह से राशन नहीं दिया जा रहा है.
हमेशा कहते हैं कि राशन अभी नहीं आया है. अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि डीलर द्वारा एक माह का राशन देकर दो माह का कूपन ले लिया जाता है. विरोध करने पर नाम काट दिये जाने की धमकी भी दी जाती है. डीलर की इस हरकत से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर आगजनी करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी लोगों का आक्रोश सहना पड़ा. इस दौरान एमओ ने डीलर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जब जाकर डेढ़ घंटे बाद लोग सड़क से हटे. इस संबंध में डीलर ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा राजनीति कर उपभोक्ताओं को उकसाया जा रहा है. ऐसा कोई मामला नहीं है. जो भी उपभोक्ता राशन लेने आते हैं, उन्हें समय पर दे दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें