23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमैन का बेटा निकला लाइनर

खुलासा. औद्योगिक क्षेत्र स्थित डाकघर से हुई थी साढ़े पांच लाख रुपये की लूट हाजीपुर : औद्योगिक क्षेत्र स्थित डाकघर से बीते 21 नवम्बर की शाम साढ़े पांच लाख रुपए लूटकांड में एक पोस्टमैन के बेटे की संलिप्ता उजागर हुई. वह गिरोह के लिए लाइनर का काम किया था. एसपी ने इसका खुलासा रविवार को […]

खुलासा. औद्योगिक क्षेत्र स्थित डाकघर से हुई थी साढ़े पांच लाख रुपये की लूट

हाजीपुर : औद्योगिक क्षेत्र स्थित डाकघर से बीते 21 नवम्बर की शाम साढ़े पांच लाख रुपए लूटकांड में एक पोस्टमैन के बेटे की संलिप्ता उजागर हुई. वह गिरोह के लिए लाइनर का काम किया था. एसपी ने इसका खुलासा रविवार को मीडिया से बातचीत के क्रम में किया. उन्होंने बताया कि पुलिस के गिरफ्त में आया लाइनर रुपेश कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर मलाही गांव का रहनेवाला है. उसके पिता बिदुपुर आरएस डाकघर में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत हैं. रूपेश बीते एक सप्ताह से डाकघर के कैशवैन की रेकी कर रहा था
बिदुपुर बाजार से जैसे ही कैशवैन हाजीपुर के लिए चला था, रूपेश ने ही गिरोह के सरगना इनरेश कुमार को कैशवैन की स्थिति के बारे में पल-पल की जानकारी मोबाइल पर दी. हालांकि लूट के घटना के समय पहचान कर लिए जाने के डर से वह घटनास्थल से कुछ दूरी पर आपाची बाइक के साथ खड़ा था. घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही सभी लुटेरे वहां से निकले, रूपेश भी उनलोगों के साथ हो गया था.
हेलमेट और ब्लड के नमूने से हुई गिरोह की शिनाख्त : डाकघर में लूट की घटना के बाद वहां पहुंची पुलिस को वैगनआर कार के अंदर एक हेलमेट और खून के धब्बे में मिले थे. प्रारंभिक जांच में ही पुलिस को जानकारी मिल गयी थी कि बरामद हेलमेट लुटेरों की है और खून के धब्बे भी गिरोह के एक सदस्य के हैं, जो वैन की तलाशी के लिए अंदर गया था. सुरक्षाकर्मी से हाथापाइ के दौरान एक लुटेरे का हाथ कट गया था.
एसपी ने बताया कि फाॅरेंसिक जांच की रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि खून के धब्बे गिरोह के सरगना इनरेश का है और वैन के अंदर जल्दबाजी में उसकी ही हेलमेट छूट गया था. इनरेश ने भी पुलिस के समक्ष अपनी स्वीकारोक्ति बयान में इस बात की पुष्टि की है.
कैश वैन को थी लूटने की योजना
डाकघर के साढ़े पांच लाख रुपये लूटकांड के भंडाफोड़ होने और गिरोह के पांच शातिर सदस्यों के पकड़े जाने के बाद इस बात का भी खुलासा हुआ कि लुटेरों की मंशा डाकघर के कैशवैन को ही लूटने की थी. पूछताछ के दौरान गिरोह का सरगना व दयालपुर गांव निवासी इनरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी योजना डाकघर के कैशवैन को लूटने की थी. बिदुपुर बाजार स्थित डाकघर से रुपये लेकर हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र जाने के दौरान रास्ते में कैशवैन को एक सुनसान स्थान पर लूटने की योजना थी.
लेकिन लाइनर की चूक के कारण जब तक लुटेरे पहुंचते कैशवैन वहां से निकल चुका था. इसके बाद लुटेरों ने कैशवैन का पीछा करना शुरू किया लेकिन घनी बस्ती के कारण रास्ते में कैशवैन को लूटा नहीं जा सका और आखिरकार डाकघर परिसर में पहुंचे कैशवैन से रुपये लूटने सभी लुटेरे पहुंच गये. कैशवैन में 35 लाख रुपये थे, लेकिन ताला बंद होने के कारण ये रुपये लुटने से बच गये थे. औद्योगिक क्षेत्र के डाकघर से लेकर कैशवैन में रखने जा रहे साढ़े पांच लाख रुपए को लूटकर अपराधी वहां से निकल भागे.
एसपी के निर्देश पर हुआ था टीम का गठन
डाकघर से साढ़े पांच लाख रुपये लूट की घटना को एसपी राकेश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया. औद्योगिक थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, अवर निरीक्षक राजेश कुमार पंडित, रंजीत कुमार, अमरजीत कुमार, मनोज ठाकुर, रामावतार पांडेय, मंतोष कुमार, चालक जितेंद्र कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल को शामिल किया गया. एसपी ने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा.
पुरस्कृत किये जायेंगे पुलिसकर्मी
डाकघर लूटकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. गिरोह की शिनाख्त कर सरगना सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरोह में एक पोस्टमैन का बेटा भी शामिल था. लूटे गये 4.95 लाख रुपये बरामद कर लिये गये हैं. पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें