सराय : थाना क्षेत्र के मुकुदपुर गांव में तिलक देखने जा रही नाबालिग लड़की को गांव का ही युवक लड़की का मुंह बंद कर शौचालय में गलत नियत से बंद कर लिया. पीड़ित लड़की के पिता ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी कि नाबालिग बेटी पड़ोस में तिलक देखने जा रही थी. संध्या 6 बजे की गांव के ही युवक उदय कुमार ने अंधेरे का फायदा उठा उसे जबरन पकड़ मुंह बंद कर केदार राय के घर के पीछे बने पैखाना रुम में बंद कर दिया.
जब उसके रोने की आवाज को सुन बगल से जा रहे गांव के अरुण कुमार ने आवाज सुन शौचालय के नजदीक जाकर रूम खोला और पूछा कि तुमको रूम में किसने बंद किया है तो लड़की ने बताया कि उदय कुमार मेरा मुंह चाप कर जबरदस्ती गलत नीयत से बंद कर रखा है. सराय थाना पुलिस अवर निरीक्षक सिधेशवर सिंह ने बताया कि रात में पुलिस बल के साथ जाकर गुप्त सूचना के आधार पर गांव से ही पकड़ कर मनचले को जेल भेज दिया गया है.