महुआ : महुआ बाजार के ताजपुर रोड में स्थित भारतीय स्टेट बैंक परिसर में ग्राहकों ने उस वक्त हंगामा शुरू कर दिया जब घंटों लाइन में खड़े होने के बावजूद भी बैंक द्वारा न तो जमा निकासी और न ही पैसा एक्सचेंज किया गया. इससे आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा करते हुए बैंक के समीप ही महुआ ताजपुर मार्ग को जाम कर दिया.
जिस कारण बैंक परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बैंक खुलते ही एसबीआइ महुआ की शाखा में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा निकासी एवं पैसा एक्सचेंज करने को उमड़ पड़ी. घंटों कतार में खड़े होने के बावजूद भी जब पैसा लेन देन नहीं किया जा रहा था तो ग्राहकों द्वारा अधिकारी से पूछताछ की गयी तो पता चला की लिंक फेल है. इसपर ग्राहकों ने हंगामा शुरू कर बैंक अधिकारी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी करने लगे. ग्राहकों द्वारा की गयी हंगामा एवं सड़क जाम के कारण अफरा तफरी मची रही. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटा मामले को शांत कराया तब जाकर स्थिति सामान्य हुई.