31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी मिल में चोरी करते तीन धराये

गोरौल : गोरौल चीनी मिल में बीती रात चोरी कर रहे तीन चोर को मिल के गार्ड ने ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा. जबकि चोरों का सरदार भागने में सफल हो गया. बताया गया है कि गोरौल चीनी मिल में शनिवार की रात कुछ चोर घुसा ही थे कि इसकी आहट पर नाइट गार्ड […]

गोरौल : गोरौल चीनी मिल में बीती रात चोरी कर रहे तीन चोर को मिल के गार्ड ने ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा. जबकि चोरों का सरदार भागने में सफल हो गया. बताया गया है कि गोरौल चीनी मिल में शनिवार की रात कुछ चोर घुसा ही थे कि इसकी आहट पर नाइट गार्ड बलदेव राम ने मिल की घंटी बजाना शुरू कर दिया. जिस पर अगल बगल के गांव वाले जुट गये और चोरों को घेर लिया. लोगों ने पुलिस को भी खबर कर दी. पुलिस तत्काल वहां पहुंची और तीन चोरों को पकड़ लिया.

पकड़े गये चोर मुजफ्फरपुर के भगवतीपुर चंदवारा निवासी मुन्ना सहनी, उसी बस्ती के गोपी सहनी एवं मुजफ्फरपुर के ही सिकन्दरपुर निवासी अजय महतो है. उन सभी ने बताया कि मुजफ्फरपुर के भगवतीपुर चंदवारा दिलीप सिंह ने ही हम लोगों को यहां लाया और खुद फरार हो गया. हम लोग ट्रेन से आये और दिलीप के सहयोग से चीनी मिल में घुसे ही थे कि इसकी आहट यहां के लोगों को लगी और हम तीन लोग पकड़े गये. पकड़े गये चोर के पास से कटर मशीन, गैस सिलिंडर सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. इससे पूर्व भी कई बार चीनी मिल में चोरी हो चुकी है. जिसमें दूसरे राज्यों के भी चोरों की गिरफ्तार किया गया था और लाखों रुपये के पीतल का पाइप सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया था.

थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर छापामारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें