भगवानपुर. बीडीओ ने पिछले ग्यारह नवंबर को संपन्न हुए पंचायत समिति की बैठक में अनुपस्थित रहे प्रखंड के विभिन्न विभागों के आठ अधिकारियों से अनुपस्थित रहने को लेकर तीन दिनों के अन्दर कारण पूछा है. बीडीओ ने प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, भगवानपुर, पशु चिकित्सा पदाधिकारी,
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी, महिला प्रसार पदाधिकारी, एवं अचंल निरीक्षक, भगवानपुर को पत्र देकर कहा है कि संपन्न हुए पंचायत समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि सूचना के बावजूद बैठक में उपस्थित नहीं होने के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है, लेकिन पांच दिनों के बाद भी एक भी अधिकारियों ने जवाब नहीं दिया है.