हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग हुई बाइक दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए यहां सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में एक युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के मांमू भांजा के समीप हुई.
अपराह्न 3 बजे यह घटना किसी अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से होना बताया गया है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस जीप से उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घायल के बेहोश के कारण उसके नाम और पते की जानकारी नहीं हो सकी. दूसरी घटना हाजीपुर-सोनपुर पुरानी गंडक पुल रोड पर हुई.
तेज गति से बाइक चलाने और ओवरटेकिंग के दौरान चालक नियंत्रण खो दिया. बाइक सड़क किनारे लुढ़क गयी. इस घटना में चालक को आंशिक चोट लगी जबकि पीछे बैठे 45 वर्षीय नंद किशोर चौधरी जो कि नगर थाना क्षेत्र हथसारगंज निवासी बताया जाता है. घायल नंद किशोर चौधरी इलाज के लिए सदर अस्पताल भरती कराया गया.