31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंस के कार्यों की समीक्षा

चेहराकलां : प्रखंड पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित बीआरसी सभागार में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रियंका राय और संचालन उपप्रमुख इंद्रजीत प्रधान ने किया. बैठक में सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, खाद्य आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों से संबंधित विकास योजनाओं की समीक्षा कर सुचारू […]

चेहराकलां : प्रखंड पंचायत समिति की बैठक गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित बीआरसी सभागार में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रियंका राय और संचालन उपप्रमुख इंद्रजीत प्रधान ने किया. बैठक में सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, खाद्य आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों से संबंधित विकास योजनाओं की समीक्षा कर सुचारू रूप से संचालित कराने का निर्णय लिया गया.

जिसमें मध्याह्न भोजन योजना में वास्तविक उपस्थिति बढ़ा कर राशि की योजनाओं की बंदरबांट, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की पोशाक, भोजन, बीमा, स्वास्थ्य सहित अन्य योजनाओं, कृषि यंत्रिकरण योजना के अंतर्गत अनुदानित 2 की बजाय एक एचपी व स्वदेशी की बजाय चाइनीज मोटर का वितरण, खाजेचांद छपरा पंचायत की आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 पर मथना मिलिक पंचायत निवासी सेविका की बहाली, वर्ष 2015 से अब तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेहराकलां तथा रेफरल अस्पताल खाजेचांद छपरा में भवन रख रखाव,
दवा खरीद सहित सभी स्वास्थ्य योजनाओं की आवंटित व व्यय की सूची लेकर सभी मामलों की मुखिया व पंचायत समिति सदस्य की कमेटी बनाकर जांच कराने का निर्णय लिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यभार संभाले अंचलाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी ने वित्तीय प्रभार नहीं होने के कारण लंबित विकास योजनाओं की कार्यान्वयन में असमर्थता जतायी.
बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेहराकलां के स्वास्थ्य प्रबंधक वरुण कुमार, पशुधन सहायक दशरथ कुमार, प्रखंड साधनसेवी पवन कुमार, पंचायत समिति सदस्य बलराम सहनी, नूर आलम, मालती देवी, मुखिया अशोक कुमार राय, दरोगा राय, करीना राय सहित अन्य लोग शामिल हुए.
बीआरसी सभागार में हुई बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें