गोरौल : प्रखंड क्षेत्र के बैंकों से रुपये जमा करने एवं निकासी को लेकर भारी भीड़ के कारण जहां भारतीय स्टेट बैंक की शाखा गोरौल में लंबी कतार एवं भीड़ के कारण ऊपर बैंक में जाने बाली सीढ़ी की रेलिंग टूट कर गिर गयी, जिससे एक वृद्धा सहित आधा दर्जन ग्राहक जख्मी हो गये. दूसरी ओर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा गोरौल में ग्राहकों ने बैंकों द्वारा समुचित ढंग से पैसा नहीं दिये जाने को लेकर बैंक में घंटो ताला जड़ कर कार्य को अवरुद्ध कर दिया.
मालूम हो कि बुधवार के अहले सुबह से ही भारतीय स्टेट बैंक गोरौल में ग्राहकों की एक लंबी कतार रुपये जमा करने एवं निकासी करने के लिए लगी थी कि दो मंजिले पर बैंक में जाने के लिए सीढ़ी पर इतनी भीड़ एकत्रित हो गयी की सीढ़ी की रेलिंग टूट गयी, जिससे अफरातफरी मच गया. उसमें लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिसमे एक वृद्धा 60 वर्षीय व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे आनन फानन में लोग इलाज के लिए ले गये. गोरौल चौक स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में ग्राहकों ने पैसा निकासी को लेकर बबाल काटा और क्षुब्ध होकर बैंक में घंटो ताला बंदी कर दी. जिससे बैंक का कार्य पूर्णतः बाधित हो गया.