कार्रवाई . एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद
Advertisement
पटना का अपहरणकर्ता हाजीपुर में गिरफ्तार
कार्रवाई . एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद हाजीपुर : पटना में एक युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने बुधवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर शक्ति कॉलोनी में छापेमारी की. पटना और नगर थाने की पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने अपहरण मामले में शामिल दो युवक और तीन महिला सदस्य […]
हाजीपुर : पटना में एक युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने बुधवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर शक्ति कॉलोनी में छापेमारी की. पटना और नगर थाने की पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने अपहरण मामले में शामिल दो युवक और तीन महिला सदस्य को मौके से दबोच लिया.
तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तल और तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार पांचों सदस्यों को पूछताछ के लिए पहले नगर थाने पर लाया गया और फिर बाद में पटना पुलिस अपने साथ लेकर चली गई. नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सोनु कुमार उर्फ सद्दाम आलम लालगंज थाना क्षेत्र के पोझिया गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा युवक ज्योति बसु सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र का निवासी है. गिरफ्तार तीनों महिलाओं में दो युवती है जो छपरा की रहने वाली बतायी गयी है. महिला पटना की ही रहने वाली है.
क्या है मामला : पटना के राजीव नगर क्षेत्र से पप्पू कुमार नामक एक युवक का अपहरण कर लिया गया था. परिजनों से पप्पू को छोड़ने के एवज में 5 लाख रूपये की मांग की जा रही थी. पप्पू के परिजनों ने इस संबंध में राजीव नगर थाने में कांड सं. 134/16 के तहत 14 नवंबर को अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
पटना के एसएसपी मनु महराज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम पप्पू के मोबाइल के सर्विलांस के आधार पर अपहरणकर्ताओं के ठिकाने पर छापेमारी की और वहां से पप्पू को बरामद कर लिया. पप्पू के निशानदेही पर ही पटना पुलिस हाजीपुर पहुंची और अपहरण के इस मामले में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरोह की तीन महिला सदस्य भी पुलिस के
हत्थे चढ़ीं
बोले पुलिस अधीक्षक
पटना पुलिस की एक टीम हाजीपुर आयी थी. टीम द्वारा दो मोबाइल का लोकेशन दिया गया था. नगर थाने की पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक घर को चिहिन्त कर छापेमारी की. घर की तलाशी के दौरान तीन महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पटना पुलिस पकड़े गये सभी पांच लोगों को अपने साथ लेकर चली गई.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement