31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों ने की खेतों को बचाने की मांग

लालगंज : किसानों के खेत उनके आंखों के सामने ही गंडक नदी में समाती जा रही है. नदी के कटाव से दियारा इलाके के किसानों की चिंता बढ़ गयी है. वह किसानों के खेतों को निगलने मे लगी है. विदित हो कि लालगंज प्रखंड क्षेत्र के बसंता जहांनाबाद घाट पर पिछले कई दिनों से दियारा […]

लालगंज : किसानों के खेत उनके आंखों के सामने ही गंडक नदी में समाती जा रही है. नदी के कटाव से दियारा इलाके के किसानों की चिंता बढ़ गयी है. वह किसानों के खेतों को निगलने मे लगी है. विदित हो कि लालगंज प्रखंड क्षेत्र के बसंता जहांनाबाद घाट पर पिछले कई दिनों से दियारा इलाके में गंडक नदी के द्वारा भीषण कटाव जारी है. कटाव की रफ्तार काफी तेज होने के कारण देखते ही देखते किसानों की जोत की जमीन का एक बड़ा भू-भाग नदी में समा चुका है.

स्थानीय मुखिया, समाजसेवी समेत कई लोगों ने बताया कि अगर शीघ्र इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो गांव के अस्तित्व पर ही खतरा हो सकता है. साथ ही उन्होंने ने बताया कि इस कटाव में अभी तक किसानों की कई एकड़ जोत की जमीन कट कर नदी में समा चुकी है. स्थानीय किसान बताते हैं कि गांव के दर्जनों ग्रामीणों के खेत तटबंध के अंदर है. गंडक का जल स्तर घटने व बढ़ने से अब तक कई एकड़ जोत की जमीन नदी के भेंटचढ़ चुका है. किसान इस कटाव से बेहद परेशान और चिंतित नजर आ रहे हैं. वे सभी ने सरकार और जिला प्रशासन से नदी के द्वारा कटाव हो रहे जमीन को बचाने के लिए गुहार लगाते हुए बसंता जहानाबाद घाट पर नदी तट पर उसे रोकने का प्रयास करने की मांग की है.

फैसले पर िदन भर होती रही चर्चा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें