हाजीपुर : मेले का उद्घाटन 12 नवंबर को होगा, जिसकी तैयारी हो रही है. सारण और वैशाली जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये हैं. पुराने सड़क पुल के दोनों ओर पुलिस चौकी बना दी गयी है, जिससे आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा सके. मेले के आरंभ होने पर मात्र चार दिन चलने वाले बैल बाजार की तैयारी हो रही है,
जहां पर एक से बढ़ कर एक बैल के जोड़े आ गये हैं. चौड़ा सीना और लंबी टांग जो धरती का सीना चीर कर रख देने के लिए तैयार हैं. मेले में अब तक सबसे अधिक डेढ़ लाख रुपये के बैल के जोड़े आये हैं. इसके साथ ही एक लाख से लेकर पचास हजार तक के बैल सर्व सुलभ हैं, जिन्हें खरीदने के लिए किसानों की भीड़ लगी है. मशीनों की ताकत के आगे अब भी बैलों की ताकत कम होती नहीं दिख रही है. इसके खरीदार अभी भी हैं. बैलों को इसके मालिकों ने काफी सुंदर ढंग से सजाया है. उनके सींगों में तेल लगा कर उसमें चमक दी गयी है. दूर से ही लोगों को आकर्षित कर रहे हैं बैल.