राजापाकर : प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंकों में 10:00 बजे से है जमा निकासी करने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही. स्टेट बैंक राजापाकर में सबसे ज्यादा भीड़ एवं लंबी लाइन देखी गयी. बैंक में जमा करने की कोई सीमा नहीं है लोग जितना जमा कर सके पैसे लिए जा रहे हैं. जबकि निकासी ₹दस हजार तक मात्र हो रही है.
नये नोट हजार एवं पांच सौ के शाखा में अभी तक नहीं आये. शाखा प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि कल तक नये पांच सौ एवं हजार के नोट आने की संभावना है. अभी निकासी के रूप में सौ एवं 50 के नोट दिये जा रहे हैं. बैंक शाखा शाम तक खुली रहेगी. सिर्फ खाताधारक से ही पैसा जमा लिया जा रहा है. दूसरे व्यक्ति से नहीं. काउंटर बढ़ाने के विषय में स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से पूछने पर बताया कि स्टाफ की भारी कमी है. जिसके कारण अलग से काउंटर बनाना संभव नहीं है.