पूर्व मध्य रेल में पहली बार कैश हैंडलिंग सुविधा प्रारंभ की
Advertisement
वित्त सलाहकार व मुख्य लेखाधिकारी सेवानिवृत्त
पूर्व मध्य रेल में पहली बार कैश हैंडलिंग सुविधा प्रारंभ की हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के वित्त सलाहकार व मुख्य लेखाधिकारी एसके मल्लिक बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये. उनकी सेवानिवृत्ति पर मुख्यालय के सभाकक्ष में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर महाप्रबंधक डीके गायन सहित सभी विभागध्यक्ष ने एसके मल्लिक के कार्यकाल […]
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के वित्त सलाहकार व मुख्य लेखाधिकारी एसके मल्लिक बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये. उनकी सेवानिवृत्ति पर मुख्यालय के सभाकक्ष में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर महाप्रबंधक डीके गायन सहित सभी विभागध्यक्ष ने एसके मल्लिक के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
मल्लिक सर्वप्रथम दिसंबर 1981 में उत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल में अपना योगदान दिया. इसके पश्चात उन्होंने विभिन्न क्षेत्रीय रेलों के लेखा विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दिया. मंडल महाप्रबंधक ने कहा कि मल्लिक एक कुशल उच्चाधिकारी के साथ एक अच्छे इंसान भी हैं.
वे पूर्व मध्य रेल के फाउंडिंग आॅफिसर भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि मल्लिक के प्रयास का ही परिणाम है कि पूर्व मध्य रेल में पहली बार कैश पिचकुप प्रणाली की शुरुआत हुई. इस व्यवस्था से मानव संसाधन की बचत के साथ ही कैश जमा करने में होने वाले परेशानियों से भी निजात मिला. विदाई समारोह में अपर महाप्रबंधक टीपी सिंह सहित लेखा विभाग के सभी अधिकारी व अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement