हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप से मंगलवार को एक दंपती से चार हजार रुपये ठगने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. रंजन मिश्रा एवं उनकी पत्नी ने राजेंद्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 10 हजार रुपये निकाले थे, जहां बैंक परिसर में ही खुदरा कराने के लिए सदर थाना स्थित लाल पोखर निवासी जट्टा राय से 10 हजार रुपये खुदरा कराने के लिए दिये,
जहां उस व्यक्ति ने दस हजार की गड्डी में चार हजार रुपये की ठगी कर ली. इसकी शिकायत दंपती ने नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर ठगी करनेवाले व्यक्ति जट्टा राय को गिरफ्तार कर थाने लायी. इस मामले में रंजन मिश्रा ने जट्टा राय के खिलाफ नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया.