21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुस्साये लोगों ने जाम की सड़क

आक्रोश . गोली लगने से महिला की हो गयी थी मौत, गिरफ्तारी की मांग बिदुपुर : थाना के कुतुबपुर गांव में बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना में इलाज के दौरान घायल महिला की मौत हो गयी थी. संगीता देवी की मौत के विरोध में गुरुवार को अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित […]

आक्रोश . गोली लगने से महिला की हो गयी थी मौत, गिरफ्तारी की मांग

बिदुपुर : थाना के कुतुबपुर गांव में बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना में इलाज के दौरान घायल महिला की मौत हो गयी थी. संगीता देवी की मौत के विरोध में गुरुवार को अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-महनार पथ जाम कर दिया. जाम के कारण मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. पटना से पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को लगभग साढ़े तीन बजे जैसे ही संगीता देवी का शव पहुंचा लोग उग्र हो गये. शव को मुख्य मार्ग पर रख लोगों ने जाम लगा दिया.
इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन विरोधी नारे भी लगाये. मुख्य मार्ग पर काफी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी डटीं रहीं. ग्रामीण घटना में शामिल मुख्य आरोपित लोजपा नेता सह पूर्व मुखिया सुरेंद्र भगत और उनके समर्थक की गिरफ्तारी करने, साथ ही परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग पर आग भी लगा दिया. आक्रोशित लोग जाम स्थल पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे.
घटना को देखते हुए सुबह से ही बिदुपुर थाना परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था. कई थाने के पुलिस पदाधिकारी, शस्त्र बल एवं काफी संख्या में महिला बल भी सुरक्षा के दृष्टि से पहुंच गये थे. जाम स्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों के लाख प्रयास के बाद भी आक्रोशित लोग वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. लोगों के आक्रोश के सामने पुलिस पदाधिकारी भी पीछे हट गये.‍् श्रीवास्तव, थाना अध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी सहित बिदुपुर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी, राजापाकर थाना चांदपुरा ओपी और बरांटी ओपी के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच दुर्गा-पूजा की अष्टमी तिथि से ही तनाव था, यदि प्रशासन समय उचित कार्रवाई कर देती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती. मृतका संगीता के गर्भवती होने की सूचना पोस्टमार्टम के बाद उजागर हुई है. संगीता की दो बेटियां हैं, एक 5 वर्ष और दूसरा एक वर्ष की है. घटना की सूचना पर प्रदेश में रह रहे उसके पति रंजीत भी गुरुवार को पहुंच गये. गोली कांड में घायल मृतका संगीता के भैंसुर अशोक की भी चिंताजनक स्थिति बने होने की सूचना है.
इस मामले में परिजन दशरथ प्रसाद निराला ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पूर्व मुखिया सुरेंद्र भगत, लाल प्रसाद भगत, विनोद कुमार, प्रमोद कुमार सहित 12 लोगों का नाम है. बिदुपुर में सड़क जाम होने से देसरी एसएच 93 से बिदुपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम करने पर सड़क पर चलने वाले वाहन एनएच 103 से गाजीपुर तक आकर देसरी होते हुए चांदपुरा में एसएच से होकर महनार की ओर आने जाने लगे. इस कारण गाजीपुर एवं देसरी बाजार में रुक-रुक कर जाम लगने लगा.
संगीता देवी के शव के साथ सड़क जाम करते परिजन और समर्थक.
हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर डटीं महिलाएं
डीएम और एसपी को बुलाने की ग्रामीण कर रहे थे मांग
घटनास्थल पर पहुंचे आरक्षी निरीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें