28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफ-सफाई के बारे में नप नहीं जानता

पसरी गंदगी . त्योहारों में महज 15 दिन गये हैं शेष शहर का विकास, कब – कहां और कैसे पर्व त्योहार के मौसम में भी शहर बदरंग कई वार्डों की है यही िस्थति हाजीपुर : छठ और दीपावली की तैयारी नगर के लोग कर चुके हैं लेकिन साफ-सफाई के इस पर्व में नगर पर्षद सोया […]

पसरी गंदगी . त्योहारों में महज 15 दिन गये हैं शेष

शहर का विकास, कब – कहां और कैसे
पर्व त्योहार के मौसम में भी शहर बदरंग
कई वार्डों की है यही िस्थति
हाजीपुर : छठ और दीपावली की तैयारी नगर के लोग कर चुके हैं लेकिन साफ-सफाई के इस पर्व में नगर पर्षद सोया हुआ है. शहर के कई सड़कों के किनारे कूड़े का ढेर लगा है, जिससे होकर नागरिक गुजर रहे हैं. शहर के राम बालक चौक पर नगर पर्षद का दफ्तर है. तीन फ्लोर में बना कार्यालय अंदर और बाहर से किसी पांच सितारा होटल से कम नजर नहीं आता है.
कार्यालय के बाहर बेहद खूबसूरत पार्क और पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन काम के नाम पर शून्य ही दिखता है. शहर में कुल 39 वार्ड हैं, जहां के चुने हुए पार्षद मिल कर वार्डों और शहर के नवीनीकरण का काम करते हैं. शहर में सड़क, नाला, बिजली, पीने का पानी, साफ-सफाई, कूड़ेदान जैसी कई समस्याओं को निबटाने का काम यहीं से किया जाता है.
कुल 39 वार्डों में से 24 वार्ड का हाल हमने वार्ड स्कैन में दिया था. एक भी वार्ड ऐसा नहीं मिला, जहां टूटी-फूटी सड़कें, जाम नाला, चौक- चौराहे पर कूड़े का ढेर न हो. शहर में आधिकारिक एक भी डंपिग प्वाइंट नहीं है, लेकिन आधी आबादी डंपिग प्वाइंट के आसपास ही गुजर-बसर करती है. लोग कचरे के ढेर, सड़ांध और बदबू के बीच रहने को बाध्य है. पासवान चौक, रामाशीष चौक, छोटी सब्जी मंडी, पूर्वी अनवरपुर, बौली मोहल्ला, मरई रोड, बागदुल्हन, शाही कॉलोनी, रामजीवन चौक, जौहरी बाजार, जढ़ुआ, कौनहराघाट, अंजानपीर, दिग्घी फाटक जैसी दर्जनों और सड़क और मोहल्ला हैं, जहां कूड़े का ढेर जमा रहता है. इससे नगर पर्षद के विकास के कामों की पोल खुल जाती है.
किसी भी मुहल्ले में कूड़ेदान उपलब्ध नहीं हैं, तो कई मुहल्लों में कूड़ेदान हैं ही नहीं.
कई योजनाओं का काम हैं रुका : गत वर्ष जिला प्रशासन के द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण व विकास की कई योजनाओं को मंजूरी दी गयी थी, जिसका काम अब तक शुरू नहीं किया गया है.
बौली मोहल्ले में सड़क किनारे कूड़े का ढेर.
योजनाएं इस प्रकार हैं
गंडक घाटों के सौंदर्यीकरण
कोनहारा से पुल घाट तक बाढ़ निरोधक कार्य.
मीटिंग हाल व डीसीएलआर कोर्ट का निर्माण.
न्यायिक पदाधिकारियों के लिए आवास निर्माण.
सर्किट हाउस के निकट बनेगा इंडोर स्टेडियम.
रामाशीष चौक से कोनहारा तक रोड डिवाइडर.
एसपी कार्यालय के पीछे पार्किंग जोन.
जल निकासी को नाला का
निर्माण.
करोड़ों खर्च के बाद भी सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं
करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी सफाई व्यवस्था कारगर नहीं हुई. आम जनता को भी अपनी जिम्मेवारियों का निर्वह्नन करने का अनुरोध करता हूं़ . अगर जनता जागरूक हो जाये, तो शहर की गंदगी जल्द ही दूर कर दी जायेगी. अपना घर साफ करनेवाले, सड़क की सफाई भूल जाते हैं और सारा कूड़ा फेंक देते हैं.
हैदर अली, सभापति
संविदा के आधार पर दो स्वयंसेवी संस्था कार्यरत
गत कई वर्षों से नगर पर्षद संविदा के आधार पर दो स्वयंसेवी संस्थाओं से सफाई कार्य करवा रहा है. नगर प्रशासन हाजीपुर- मुजफ्फरपुर राजमार्ग के समीप डंपिग प्वाइंट बनाने को लेकर बिहार सरकार से गत छह महीने से बात कर रही है. बिहार सरकार उस जमीन को वास्तविक कीमत पर बेचना चाहती है, जिसके कारण अब तक बात नहीं बनी और मामला लटका पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें