30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां दुर्गा की आराधना में डूबे श्रद्धालु

बच्चों में डिजनीलैंड बन रहा है आकर्षण का केंद्र हाजीपुर : मां दुर्गा की पूजा-अर्चना पूरे धूमधाम, विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ हो गया. शुक्रवार को मां कात्यायनी की उपासना लोगों ने की. जगह-जगह माता की भव्य प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. पूरा शहर भक्ति-भाव में मग्न हो गया है. […]

बच्चों में डिजनीलैंड बन रहा है आकर्षण का केंद्र
हाजीपुर : मां दुर्गा की पूजा-अर्चना पूरे धूमधाम, विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ हो गया. शुक्रवार को मां कात्यायनी की उपासना लोगों ने की. जगह-जगह माता की भव्य प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. पूरा शहर भक्ति-भाव में मग्न हो गया है.
शहर में दर्जनों स्थान पर जैसे की पूर्वी अनवरपुर के अलावा गांधी आश्रम, रामबालक चौक, गांधी चौक, जौहरी बाजार, दिग्घी, संस्कृत कॉलेज, बंगाली अखाडा आदि जगहों पर माता की भव्य प्रतिमाएं स्थापित कर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है. सभी सरकारी संस्थानों में छुट्टियां प्रारंभ होनेवाली है. गैरसरकारी संस्थान के अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहा और ग्रामीण क्षेत्र में भी आकर्षण ढंग से पूजा मंडप को सजाया जा रहा है. साथ ही पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है. वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया. देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि प्रकृति का असंतुलन भी दूर होता है.
हाजीपुर नगर के बागमली मुहल्ले में मां दुगेश्वरी पूजा समिति की ओर से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जर्नादन पंडित द्वारा वैदिक मंत्र के द्वारा माता का पट खोला गया. इस मौके पर संतोष ठाकुर, दीपक ठाकुर, अमित कुमार, सचिन कुमार, राजा, अनुज, नीतेष, रोहित, मनीष के साथ ज्योति देवी, अनिता देवी, रिंकू देवी, मीरा देवी, शोभा देवी, सुनीता देवी, सोनिया देवी, उषा देवी और नीलम देवी पूजा-अर्चना के साथ भजन कीर्तन कर रहे हैं.
सभी दुखों को हरती हैं माता : स्थानीय देसरी बाजार के पुराना थाने के सामने विगत 110 वर्षों से बंगाली पद्धति से पूजा होती हुई आ रही है. इस मंदिर में हो रही पूजा का मुख्य आकर्षण का केंद्र बांग्ला मूर्ति है. यह बंगाल के मशहूर मूर्तिकार लक्ष्मी नारायण रौक्षित एवं भूतनाथ रौक्षित के द्वारा बनायी जाती है. पहले इनके पूर्वज मूर्ति का निर्माण करने बंगाल से यहां आते थे.
पूजा समिति के अध्यक्ष शिवनाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष धीरज कुमार जायसवाल ने बताया कि इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे दिल से आकर पूजा करते हैं और मन्नते मांगते हैं, वह पूरी हो जाती हैं. उसके सारे दुःखों को माता हर लेती हैं. पूजा आचार्य परमानंद पांडेय एवं देव कुमार पांडेय के द्वारा करायी जा रही हैं.
मां दुर्गा का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु : या देवी सर्व भूतेषु मातृ रुपे संस्थितः. मंत्रो के उच्चारण के साथ ही मां दुर्गा नेत्र पट खोला गया. क्षेत्र के कटरमाला चौक गोरौल चौक अंधारी गाछी बेलबर घाट सहित अन्य जगहों पर नेत्र पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओ द्वारा मां दुर्गा की खोइच्छा भर मन्नत पूरी होने की आशीर्वाद मांगी. पूजा पंडालों में बज रहे भक्तिमय गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. वहीं विजया दशमी के दिन रावण का लगभग 55 फुट का पुतला दहन अंधारी गाछी एव पिरोई में किया जायेगा.
साथ ही कुंभ करण मेघ नाथ का भी पुतला दहन किया जायेगा.
बेल वृक्ष की हुई पूजा : पातेपुर प्रखंड के दभैच स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर बाबा दर्वेश्वर नाथ परिसर में अवस्थित बेल के पेड़ के पास बेल पत्र पूजन बड़ी धूम धाम के साथ संपन्न हुआ. बेल पूजन के लिए दभैच चौक स्थित दुर्गा स्थान से बैंड बाजे के साथ सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु बाबा दर्वेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे तथा बेल पत्र पूजा में शामिल हुए. निलो दभैच दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुखिया देवेंद्र राय, दिनेश राय, राम प्रवेश चौधरी, मनोज, पंकज, प्रेम कुमार चौधरी, सरपंच त्रिभुवन चौधरी, सुनील चौधरी के साथ पूजा के मुख्य यजमान अनुरंजन कुमार मिश्र के अलावा काफी संख्या में गांव की महिला पुरुष उपस्थित थे.
अष्टमी को खुलेगा मां काली का पट : लालगंज प्रखंड क्षेत्र में चल रहे शारदीय नवरात्र के मौके पर पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है. हर तरफ मंत्रोच्चार एवं हवन से पूरा वातावरण पवित्र हो गया है.
वहां शुक्रवार की रात्रि सप्तमी के मौके पर लालगंज बाजार के गोला रोड स्थित बड़ी दुर्गा तथा गुदरी रोड स्थित छोटी दुर्गा का पट खुल गया. वहां माता का पट खुलते ही मां के दर्शन को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं बड़ी दुर्गा एवं छोटी दुर्गा समेत प्रखंड क्षेत्र में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट खुल गये. लालगंज सूर्यना मंदिर स्थित मां काली का पट अष्टमी के दिन रात्रि में खुलेगा. इसकी जानकारी काली पूजा समिति के सदस्य प्रदीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष गोला रोड स्थित बड़ी दुर्गा का पट खुलने के बाद सूर्यना मंदिर स्थित मां काली का पट खुलता है. उन्होंने बताया कि लालगंज में केवल सूर्यना मंदिर में ही काली पूजा होती है. इस वजह से यहां भक्तों की भारी भीड़ लगती है. यहां सुरक्षा की दृष्टिकोण से भीड़ पर नियंत्रण रखना पूजा समिति के साथ साथ प्रशासन के लिए भी चुनौतीयों भरा होता है.
कालरात्रि की पूजा से मिलती हैं सिद्धियां
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा का विधान है. कालरात्रि माता को काली और शुभंकरी भी कहा जाता है. एक मान्यता है कि कालरात्रि की उपासना करने से समूचे ब्रह्मांड की सभी सिद्धियां प्राप्त हो जाती हैं. इनकी उपासना से भक्ति में लीन भक्तों को हर तरह के भय से मुक्ति मिलती है. मां काली के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने रक्तबीज से युद्ध करते वज्र, बाण, खड्ग एवं मुष्टि आदि से उसका सिर काट दिया था. मां का वर्ण अंधकार की भांति काला है, केश बिखरे हुए हैं और कंठ में विद्युत की चमक वाली माला है. मां कालरात्रि अपने भक्तों को सदैव शुभ फल प्रदान करनेवाली हैं, इस कारण इन्हें शुभंकरी भी कहा जाता है. शनिवार को मां कालरात्रि की पूजा श्रद्धालु करेंगे.
पंडालों में रखी जा रही विशेष सुरक्षा
प्रशासन के दिशा निर्देश के मद्देनजर पंडालों में सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. प्रशासन ने सभी पंडालों में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का बैनर लगाने का भी निर्देश दे रखा है. शहर के सभी पूजा पंडालों के पास मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिजनीलैंड का भी आयोजन प्रारंभ हो गया है.
बिहार विकास प्रदर्शनी एवं मेले की ओर से डिजनीलैंड मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया. यह मेला बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम के सामने लगाया गया है. इस मेले में टावर, मौत का कुआं, ब्रेकडांस झूला, राशियां झूला, नौका झूला के साथ-साथ साजो-सामान की कई चीजें लगायी गयी है. अभी से ही शहर के सभी पंडालों के पास मेले में लोगों का आकर्षण देखा जा सकता है. बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और नौजवान मेले में होने वाले तैयारियों का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें