कार्यक्रम का उद्घाटन करते मंत्री शिवचंद्र राम व रोहतास और बक्सर की खिलाड़ी खो-खो खेलती.
Advertisement
प्रतिभाओं को तराशा जायेगा उद्घाटन. राज्यस्तरीय खेल में महिलाओं ने दिखाया दम
कार्यक्रम का उद्घाटन करते मंत्री शिवचंद्र राम व रोहतास और बक्सर की खिलाड़ी खो-खो खेलती. हाजीपुर : राज्य स्तरीय अंतर जिला महिला खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी, खो-खो और हैंडबॉल की टीमों ने अपने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. कबड्डी में कैमूर, बांका, जहानाबाद, भागलपुर, सीवान और कटिहार खो-खो में बक्सर, […]
हाजीपुर : राज्य स्तरीय अंतर जिला महिला खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी, खो-खो और हैंडबॉल की टीमों ने अपने मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. कबड्डी में कैमूर, बांका, जहानाबाद, भागलपुर, सीवान और कटिहार खो-खो में बक्सर, मधेपुरा और पूर्णिया तथा हैंडबॉल में शेखपुरा, बेगूसराय और दरभंगा के खिलाड़ियों ने विजयी अभियान शुरू किया. तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम में हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए खेल और कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि प्रदेश को खेल में काफी आगे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं है. आवश्यकता है उसे तरासने की. श्री राम ने कहा कि बिहार की महिलाओं ने प्राचीन काल से लेकर आज तक देश को एक दिशा दी है. उसी कड़ी में खेल रही बालिकाएं हैं. जो राज्य का नाम रोशन करेंगी. उन्होंने कहा कि पहले हर खेल राजधानी पटना में ही होता था उसे अब जिला स्तर पर कराने का प्रयास किया जा रहा है.
जिससे छोटे शहरों को लोग बड़े खेल को देख सकें. प्रतियोगिता में 38 जिलों की लगभग बारह सौ खिलाड़ी भाग ले रही हैं. खेल के संचालन के लिए सुबोध कुमार चौधरी, धीरज कुमार, हरि शंकर श्रीवास्तव, रणवीर कुमार, मथुरा प्रसाद, मो करीम आकिम, सुरेश कुमार, अमित कुमार सिंह, अर्चना कुमारी, मदन राय, अजय कुमार आदि हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement