लालगंज सदर : शक्ति का अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा उपासना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्र शनिवार से शुरू हो चुका है. नवरात्र महापर्व के अवसर पर पूरा लालगंज क्षेत्र भक्तिमय हो चुका है. विदित हो कि नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र अनुष्ठान में मां दुर्गा के नौ रूपों क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्माचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कत्यायनी, कालरात्रि, महागौरी एवं सिद्धीदात्री की पूजा की जाती है. नवरात्र के तीसरे दिन सोमवार को दुर्गा मां के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा की गयी. माता के सिर पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है. इसी वजह से इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है.
मां दुर्गा की उपासना से भक्तिमय हुआ क्षेत्र
लालगंज सदर : शक्ति का अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा उपासना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्र शनिवार से शुरू हो चुका है. नवरात्र महापर्व के अवसर पर पूरा लालगंज क्षेत्र भक्तिमय हो चुका है. विदित हो कि नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र अनुष्ठान में मां दुर्गा के नौ रूपों क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्माचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, […]
देवी चंद्रघंटा का वाहन सिंह है. इनकी दस भुजाएं और तीन आंखें हैं. आठ हाथों में खड्ग, बाण आदि दिव्य अस्त्र-शस्त्र हैं और दो हाथों से ये भक्तों को आशीष देती हैं. इनका संपूर्ण शरीर दिव्य आभामय है. इनके दर्शन से भक्तों का हर तरह से कल्याण होता है. माता भक्तों को सभी तरह के पापों से मुक्त करती हैं. इनकी पूजा से बल और यश में बढ़ोतरी होती है. इस दिन गाय के दूध का प्रसाद चढ़ाने का विशेष विधान है. इससे हर तरह के दुखों से मुक्ति मिलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement