Advertisement
आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम
डंपर से कुचल कर तीन की मौत पर फूटा गुस्सा हाजीपुर/गोरौल : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर शुक्रवार की देर शाम गोरौल थाना क्षेत्र में हरसेर गांव स्थित शिवम घर्मकांटा के समीप एक हाइवा डंपर द्वारा बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिये जाने से तीनों की मौत के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. घटना की […]
डंपर से कुचल कर तीन की मौत पर फूटा गुस्सा
हाजीपुर/गोरौल : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर शुक्रवार की देर शाम गोरौल थाना क्षेत्र में हरसेर गांव स्थित शिवम घर्मकांटा के समीप एक हाइवा डंपर द्वारा बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिये जाने से तीनों की मौत के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी.
परिजन मौके पर पहुंच गये. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत और एनएच जाम की सूचना मिलते ही गोरौल थाने की पुलिस दल-बल के साथ वहां पहुंची. पुलिस आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही थी. लेकिन, जाम कर रहे लोग घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. समाचार भेजे जाने तक जाम नहीं टूटा था. मृत तीनों युवक के शव सड़क पर ही पड़े हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement