31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलमंत्री ने कर्मियों से मांगा सुझाव

हाजीपुर : रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सोनपुर मंडल सहित सभी मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों और कर्मचारियों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को रेल विकास शिविर के लिए अधिक-से-अधिक सुझाव देने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि रेलवे के विकास के लिए नयी-नयी योजनाओं की जरूरत है. […]

हाजीपुर : रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सोनपुर मंडल सहित सभी मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों और कर्मचारियों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को रेल विकास शिविर के लिए अधिक-से-अधिक सुझाव देने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि रेलवे के विकास के लिए नयी-नयी योजनाओं की जरूरत है. सभी कार्य कर रहे अधिकारी और कर्मचारी रेलवे के विकास के लिए अपने सुझाव दें. वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के बाद मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी कर्मचारियों से कहा कि रेल के विकास के लिए सुझाव अगले महीने तीन तरीके से दिये जा सकते हैं. हम सभी कर्मचारी ऑनलाइन अपने सुझाव दें या फिर व्हाट्सएप के माध्यम से अपने सुझाव रेलवे मंत्रालय को भेजें. इसके अलावा रेलवे बोर्ड के टेलीफोन नंबर पर फोन करके भी योजना के बारे में बताया जा सकता है.
इस बैठक में कई रेलवे अधिकारी, अपर रेल मंडल प्रबंधक आरपी मिश्रा, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार, वरीय मंडल यांत्रिक इंजीनियर अनुपम कुमार सुमन, वरीय मंडल दूरसंचार इंजीनियर बृजेश कुमार यादव, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार, मुख्य चिकित्सा निदेशक जेएन पांडे भी शामिल थे.
बैठक के बाद मंडल के सभी कर्मचारियों को समझाया गया कि रेल विकास शिविर में अच्छा सुझाव देने वाले कर्मचारी को मंत्री के द्वारा खुद सराहा जायेगा.
दिवंगत कर्मियों के पुत्रों को मिली अनुकंपा पर नौकरी : रेल मंडल में कार्य के दौरान जान गंवाने वाले दो रेल कर्मियों के पुत्रों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का पत्र दिया. नियुक्ति पत्र मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने प्रदान किया. ज्ञात हो कि खुदीराम बोस रेल स्टेशन, पूसा पर कार्य करने के दौरान पूर्व ट्रैक मैन राम सेवक महतो एवं इंजीनियरिंग लोहार नुनु बाबू महतो की मौत हो गयी थी. दोनों रेल कर्मी दिघवारा के रहनेवाले थे.
दोनों रेल कर्मियों के परिवार वालों का मंडल ने सम्यक भुगतान रिकॉर्ड समय करके साथ ही रिकॉर्ड समय में अनुकंपा कार्रवाई पूर्ण करते हुए दोनों के पुत्र अरुण कुमार महतो और संजय महतो को अनुकंपा में नियुक्ति प्रदान की. इस कार्य के लिए इस्ट सेंट्रल जोन यूनियन के अध्यक्ष सह मंडल रेल कर्मी यूनियन के महामंत्री एससी त्रिवेदी ने कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार के प्रति आभार जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें