31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बनेगा स्तरीय स्टेडियम

सख्ती. अनुपस्थित पदाधिकारियों से किया गया जवाब-तलब हाजीपुर : शहर में अंतरराष्ट्रीय मानक का आउटडोर स्टेडियम बनाया जायेगा. जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया. समाहरणालय के सभा कक्ष में बुधवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्य्क्षता करते हुए समिति के अध्य्क्ष एवं […]

सख्ती. अनुपस्थित पदाधिकारियों से किया गया जवाब-तलब

हाजीपुर : शहर में अंतरराष्ट्रीय मानक का आउटडोर स्टेडियम बनाया जायेगा. जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया. समाहरणालय के सभा कक्ष में बुधवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्य्क्षता करते हुए समिति के अध्य्क्ष एवं राज्य के वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जनहित में चलायी जा रहीं योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी जिम्मेवार होंगे. योजनाओं की निगरानी पर बल देते हुए मंत्री ने कहा कि समय-समय पर इसकी जांच होनी चाहिए.
उन्होंने जिला प्रशासन को निश्चित समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी सह समिति की सचिव रचना पाटील ने बैठक का संचालन किया.
इन विषयों पर हुई चर्चा : बैठक में स्वास्थ्य, पेयजल, गरीबों को आवास, बिजली, खाद्य, सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, सबके लिए शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण आदि विषयों पर चर्चा की गयी. चलाए जा रहे कार्यक्रमों को तत्परता के साथ लागू करने का निर्देश दिया गया. योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतने की नसीहत दी गयी.
मुख्यमंत्री के सात निश्चयों पर जोर : बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से फोकस किया गया. सभी अधिकारियों को इन पर प्राधमिकता के साथ अमल करने को कहा गया. बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी स्थापना से स्पष्टीकरण मांगा गया. अंतरजातीय विवाह से संबंधित रिपोर्ट नहीं देने के कारण गोरौल के बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
सदस्यों ने उठाये जनहित से जुड़े सवाल : समीक्षा बैठक में समिति के सदस्यों ने कई सवाल उठाये, जिन पर प्रभारी मंत्री द्वारा अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. सदस्यों ने नगर के कोहरा स्थित विद्युत शवदाह गृह के बंद रहने, कन्हौली में अतिरिक्त पीएचसी का निर्माण, खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में अनियमितता, राजापाकर से बिदुपुर जानेवाली सड़क बनने के दो महीने में खराब होने समेत अन्य सवालों को उठाया. बैठक में पातेपुर विधायक प्रेम चौधरी, वैशाली विधायक राजकिशोर सिंह, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक राजकुमार साह, और कन्हैया प्रसाद सिंह मौजूद थे.
, मनीष शुक्ला, राधेश्याम सिंह, प्रो. संजय सिंह, शत्रुघ्न गुप्ता, रॉबिन सिन्हा, जिला पर्षद अध्यक्ष प्रभु साह, किरण रंजन, अरविंद कुमार राय, नगर पर्षद के सभापति हैदर अली आदि उपस्थित थे.
बैठक में भाग लेते प्रभारी मंत्री.
जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव पारित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें