वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के नगवा गांव में सोमवार की सुबहकरीबनौ बजे एक घर में गैस सिलेंडर फटने से लगी आगसे अफरा तफरी मच गयी. इस दौरान आग की चपेट में आस पास के सात घर आ गये. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है.
जानकारीकेमुताबिक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गयी. आग लगने से गांव में अफरा तफरी मच गयीऔर लोग अपने घरों से रसोई गैस सिलेंडर लेकर भागने लगे. कोई डर से आग बुझाने नहीं जा रहा था. इसी दौरान आग की चपेट में आस पास के सात घर आ गये.आगसेइन घरों काेभारी नुकसान पहुंचा है. बाद में गांव वाले किसी तरह आग पर काबू पाने मे सफल रहे. शुरूआती छानबीन में घटना का कारण सिलेंडर से गैस रिसाव होनाबतायाजाता है.