जंदाहा : थाना के डीह बुचौली पंचायत के दुलौर गांव स्थित बरैला झील के एक पोखर में नहाने के दौरान एक 11 वर्षीय बालक की डूब कर मौत हो गयी. मृतक रौनक कुमार दुलौर निवासी सुशील सहनी का एक मात्र पुत्र था. बताया गया है कि वह दोपहर में खेल रहा था कि अचानक बरैला झील में एक पोखर में स्नान करने चला गया.
जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और उसके शव को निकाला. इसके बाद वहां पर कोहराम मच गया. सूचना पर पूर्व मुखिया राम बाबू सहनी, पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार सहनी, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ राणा कुलवीर बहादुर सिंह, थाना अवर निरीक्षक खुर्शीद आलम वहां पर पहुंचे. सीओ ने तत्काल बच्चे के परिजनों को चार लाख रुपये का चेक दिया.