पातेपुर : बीडीओ बी एन सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के बहुवारा पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण गुरुवार को किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ श्री सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 187, 183 और 128 का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया की तीनों केन्द्रों पर टी एच आर का वितरण संतोष जनक नही मिला है. केंद्र पर साफ सफाई भी संतोषजनक नहीं थी. बीडीओ ने कहा की केन्द्र पर बच्चों की संख्या भी काफी कम थी. इस के बावजूद सेविकाओं के द्वारा उपस्थिति पंजी में केन्द्र पर उपस्थित छात्र से अधिक पंजी पर उपस्थिति दर्ज पायी गयी. लाभार्थियों के द्वारा पोषाहार काफी कम मात्रा में दिए जाने की शिकायत की गई.
बीडीओ ने बताया कि जांच के बाद तीनों केन्द्रों की स्थिति के बारे मे वरीय पदाधिकारीओं को अवगत करा दिया गया है. दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के मालपुर पंचायत के मुखिया ने पंचायत क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण गुरुवार को किया. निरीक्षण के दौरान मुखिया अभय कुमार तिवारी उर्फ बबलु ने केंद्र पर कई प्रकार की अनियमितता पायी. केंद्र पर अनियमितता देख इस की शिकायत मुखिया अभय कुमार तिवारी ने तुरंत मोबाइल से सीडीपीओ सुनीता कुमारी से की.
मुखिया श्री तिवारी उप मुखिया नागदेव पासवान के साथ पंचायत के आगनबाड़ी केन्द्र संख्या 84 पर पहुचें. उन्हें केंद्र ग्यारह बजे तक बंद मिला. जबकि केंद्र संख्या 294 पर उपस्थित ग्रामीणों ने पोषाहार कम दिए जाने की शिकायत मुखिया से की. अन्य केन्द्रों पर अनुपात से कम बच्चे पाये गए. केंद्र संख्या 79 पर लाभार्थियों ने पोषाहार नही वितरण किये जाने की शिकायत मुखिया से की. मुखिया श्री तिवारी ने सेविकाओं को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सेविकायें केंद्र को समय पर खोलें.
बच्चों की शत-प्रतिशत बच्चो कि उपस्थिति के साथ ही पोषाहार का वितरण लाभुकों को देना सुनिश्चित करें अन्यथा किसी प्रकार की शिकायत अब मिलने पर सेविकाओं के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी से लिखित शिकायत की जायेगी. मुखिया श्री तिवारी ने बताया कि दो अगस्त को सीडीपीओ से जुलाई माह में पंचायत के आगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा वितरण किये गये पोषाहार के वितरण पंजी की छाया प्रति की मांग उनके द्वारा की गयी थी. एक महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी बाल विकास परियोजना के द्वारा पंजी की छाया प्रति उपलब्ध नहीं करायी गयी है. जिससे साफ है कि बाल विकास परियोजना कार्यालय की मिलीभगत से पोषाहार वितरण में अनियमितता बरती जा रही है.