दुस्साहस. बाइक सवार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
फाइनांस कंपनी से ढाई लाख लूटे
दुस्साहस. बाइक सवार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मुहल्ले में सरेशाम एक फाइनेंस कंपनी से ढ़ाई लाख रुपए लूट लिए गए. एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. घटना उस समय हुई जब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अपने ग्राहकों के बीच लोन का […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मुहल्ले में सरेशाम एक फाइनेंस कंपनी से ढ़ाई लाख रुपए लूट लिए गए. एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. घटना उस समय हुई जब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अपने ग्राहकों के बीच लोन का वितरण कर रहे थे. इसी दौरान हथियारों से लैस लुटेरे वहां आ घमके. कर्मचारियों को कार्यालय में ही बंधक बना लिया. जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते लुटेरों ने हथियार का भय दिखाते हुए सभी कर्मचारियों को कार्यालय के ही एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया.
रुपए जमा करने आए कुछ उपभोक्ताओं को भी गन प्वांट पर लेकर लूटपाट की गई. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गयी. नगर थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. लूट की यह घटना साइजा फाइनेंस कंपनी के हथसारगंज मोहल्ला स्थित कार्यालय में हुई. कंपनी के यूनिट मैनेजर सतीश कुमार के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कंपनी के कार्यालय में सप्ताहिक लोन का वितरण किया जाता है.
यह लोन स्थानीय महिलाओं के ग्रुप को दिया जाता है. मंगलवार को भी सदर और नगर थाना क्षेत्र के कई मोहल्ले की ग्रुप वहां लोन लेने के लिए पहुंची हुई थी. इसी बीच अचानक लुटेरे वहां पहुंच गए और घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले. इस संबंध में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में रूपए की लूट हुई है. कंपनी के कर्मचारी से लूटी गई राशि के बारे में पूछताछ की गई़ कंपनी के कर्मचारी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस लुटेरों को पकड़ने और लूटी गयी राशि की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement