वैशाली : प्रखंड मुख्यालय में प्रखंडस्तरीय बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ उदय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अंचलाधिकारी सुनील कुमार मल्ल, डॉ एसएन ठाकुर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रह्लाद पंडित, स्वास्थ प्रबंधक चितरंजन कुमार, जीविका के मुकेश कुमार उपस्थित थे. बैठक में घटते लिंगानुपात पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि कन्या जन्मोत्सव मनाया जाये और इस संबंध में माता-पिता को प्रेरित किया जाये. प्रखंड में अगर नाजायज ढंग से अगर कहीं भ्र्रूण जांच करनेवाले चिकित्सक हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाये.
Advertisement
घटते लिंगानुपात पर जतायी गयी चिंता
वैशाली : प्रखंड मुख्यालय में प्रखंडस्तरीय बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ उदय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अंचलाधिकारी सुनील कुमार मल्ल, डॉ एसएन ठाकुर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रह्लाद पंडित, स्वास्थ प्रबंधक चितरंजन कुमार, जीविका के मुकेश कुमार उपस्थित थे. बैठक में घटते लिंगानुपात पर चर्चा […]
प्रचार-प्रसार का काम किया जाये. जनप्रतिनिधियों को जागरूक किया जाये. आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच आपसी तालमेल कर प्रचार-प्रसार किया जाये.
मुख्यमंत्री कन्या योजना के 358 आवेदन स्वीकृत : भगवानपुर संवाददाता के अनुसार , प्रखंड के बाल विकास परियोजना के कार्यालय परिसर में बीडीओ नरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना, सवाल योजना, लड़की जन्म लेने पर जन्मोत्सव मानना, सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में छात्राओं के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था, बेटी के जन्म लेने पर पंचायत स्तर से एक पौधा लगाना सहित अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया. इस संबंध में सीडीपीओ मनीषा रानी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत वित्तीय वर्ष में बीपीएल परिवार ने करीब 11 सौ आवेदन दिया था.
इसमें 358 आवेदन स्वीकृत हो गये हैं. लिंग परीक्षण एवं कन्या भ्रूणहत्या को रोकने के लिए एक टीम गठित की गयी है. टीम में बीडीओ, थानाध्यक्ष एवं डॉक्टर छापेमारी कर ऐसे अपराध करनेवालों पर कार्रवाई करेंगे. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख वैद्यनाथ चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचसी भगवानपुर डॉ आरके लाल, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement