27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघा रेल पुल चालू होने के बाद भी यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधा

हाजीपुर / देसरी : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीघा-सोनपुर रेलवे पुल पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. हाजीपुर से पटना ट्रेन से जाने का सपना तो लोगों का पूरा हुआ लेकिन इस रूट पर ट्रेन की संख्या कम होने से लोगों को पुल चालू होने के बावजूद सुविधा नहीं मिल पा रही […]

हाजीपुर / देसरी : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीघा-सोनपुर रेलवे पुल पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. हाजीपुर से पटना ट्रेन से जाने का सपना तो लोगों का पूरा हुआ लेकिन इस रूट पर ट्रेन की संख्या कम होने से लोगों को पुल चालू होने के बावजूद सुविधा नहीं मिल पा रही है. हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर एक मात्र सवारी गाड़ी चलती है.

इस ट्रेन का सभी स्टेशनों पर ठहराव है. डीएमयू गाड़ी संख्या 75216 पाटलिपुत्रा स्टेशन से प्रतिदिन सुबह में 8.50 बजे पर खुलती है, जो हाजीपुर होते हुए देसरी स्टेशन पर 10.20 बजे पहुंचती है. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 75215 शाम को देसरी, हाजीपुर होते हुए पाटलिपुत्र स्टेशन पर रात में पहुंचती है. 24 घंटे के अंतराल में मात्र एक ही ट्रेन का अप और डाउन परिचालन कराया जाता है. जिसके कारण लोगों को सड़क मार्ग से पटना जाने को विवश होना पड़ रहा है.

एक मात्र ट्रेन के परिचालन होने से लोगों को आने-जाने की सुविधा रेल पुल चालू होने के बाद भी नहीं मिल रही है. एक नयी ट्रेन जनहित एक्सप्रेस दानापुर से सहरसा एवं सहरसा से दानापुर के लिए प्रतिदिन चलायी जा रही है. 13206 डाउन दानापुर से 9. 40 बजे खुलती है, जो पाटलिपुत्रा, हाजीपुर होते हुई हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड से बरौनी के रास्ते सहरसा को जाती है, लेकिन हाजीपुर और बरौनी स्टेशन के बीच किसी भी स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं है. वहीं, अप 13205 सहरसा से रात में 23.35 बजे खुलती है, जो बरौनी से शाहपुर पटोरी के रास्ते हाजीपुर, पाटलिपुत्रा होती हुई दानापुर 06.15 बजे पहुंचती है.

बरौनी और हाजीपुर के बीच इस ट्रेन का कहीं भी ठहराव नहीं है. राजद के प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष बलिंदर सिंह, मुखिया पूनम कुमारी, दिलीप सिंह, ओमप्रकाश सिंह, इंदू देवी ने जनहित एक्सप्रेस को देसरी रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें