31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हमले के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

नाराजगी. आतंिकयों द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमले का जताया जम कर िवरोध हाजीपुर : पाक समर्पित आतंकियों द्वारा भारतीय सैन्य शिविर पर हमले को कायराना करतूत बताते हुए इसके विरोध में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग सड़क पर उतरे. संगठनों की ओर से कश्मीर के उड़ी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी. […]

नाराजगी. आतंिकयों द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमले का जताया जम कर िवरोध

हाजीपुर : पाक समर्पित आतंकियों द्वारा भारतीय सैन्य शिविर पर हमले को कायराना करतूत बताते हुए इसके विरोध में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग सड़क पर उतरे. संगठनों की ओर से कश्मीर के उड़ी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी. आतंकी कार्रवाई को केंद्र की नमो सरकार की नीतियों का परिणाम बताते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन किया. शहर के गांधी चौक पर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश प्रसाद राय ने किया.
मौके पर उपाध्यक्ष मुकेश रंजन, वरिष्ठ नेता चंद्रदीप नारायण सिंह, अरविंद कुमार सिंह, बिंदा बाबू, संजय सिंह, कुमार गौतम, युवराज सुनील सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. स्थानीय गांधी चौक पर कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के हाजीपुर लोकसभा अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने की. कार्यक्रम में इ अनिश, चंदन कुमार राय, सौरभ सागर, सत्येंद्र कुमार, संतोष मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
शहीद सैनिकों को दी गयी श्रद्धांजलि, पाक की कार्रवाई को बताया कायराना
पुतला दहन करते बजरंग दल व कैंडल मार्च करते राजद कार्यकर्ता.
आरवाइवीपी ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय युवा विकास परिषद की ओर से स्थानीय राम बालक चौक स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा की गयी. संगठन के अध्यक्ष किसलय किशोर, जीवेश कुमार सिंह, लव भारद्वाज, कुमार गौरव, अभिषेक शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. संगठन ने पाकिस्तान के विरुद्ध आर-पार की लड़ाई लड़ने और देश में समान कानून लागू करने की मांग की. इधर, राजेंद्र चौक पर विश्व हिंदू परिषद, राधाकृष्ण प्रकाश शोध संस्थान एवं अन्य राष्ट्रवादी संगठनों ने सेना के वीरगति प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि दी. कार्यकर्ताओं ने दीप जलाये और मौन धारण कर प्रार्थना की. मौके पर सुयोग कुमार गोगी, अशोक कुमार शर्मा, प्रकाश सिंह पारस, अमन ठाकुर, रेखा सिन्हा, नीना गोगी, रघुनाथ, विजय कृष्ण प्रकाश आदि उपस्थित थे.
कैंडल मार्च निकाला, शहीदों को किया सलाम
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की अपील पर छात्र राजद और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में नगर के रामाअशीष चौक से कैंडल मार्च निकाला गया. स्टेशन चौक स्थित शिवाजी द्वार पर भारत माता मंदिर के निकट श्रद्धांजलि सभा की गयी. अध्यक्षता छात्र राजद जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने की. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फैज खान ने संचालन किया. नेताओं ने पाकिस्तान के प्रति नरमी के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की.
आर्मी बेस पर शहीद हुए सैनिकों को सलाम बोला गया. इधर, स्थानीय गांधी चौक पर प्राथमिक अध्यापक संघ ने शहीद सैनिकों की याद में मोमबत्तियां जलायीं. संघ की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. आतंकियों को फौरन सजा देने की मांग की गयी. संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, महासचिव शिव पूजन कुमार, सचिव रवि भूषण कुमार, दिलीप कुमार दीपक समेत अन्य सदस्यों ने भागीदारी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें