हत्या या आत्महत्या के लगाये जा रहे हैं कयास
Advertisement
संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत
हत्या या आत्महत्या के लगाये जा रहे हैं कयास गोरौल : गोरौल थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक विवाहित महिला ने ससुराल वालों से तंग आकर रविवार के अहले सुबह ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. हालांकि मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी धारदार हथियार से गला काट कर हत्या […]
गोरौल : गोरौल थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक विवाहित महिला ने ससुराल वालों से तंग आकर रविवार के अहले सुबह ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. हालांकि मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका अनिता राज के राजापाकर थाने के गुमटी गांव निवासी भाभी शैल देवी ने बताया है कि मेरी ननद की शादी 2005 में गोरौल थाने के लोदीपुर गांव निवासी रामस्वरूप महतो के पुत्र रमेश महतो के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी ससुराल वाले दहेज के रूप में 50 हजार रुपये, मोटरसाइकिल एवं सोने की चेन मांगा करते थे.
जब यह सामान देने में असमर्थता जतायी गयी, तो उसके साथ बराबर मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. इसी क्रम में कई बार दोनों पक्षों में समझौता भी हुआ. एक माह पूर्व अनिता ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर अपने मायके चली गयी. उसको 16 सितंबर को मायके से विदा करा कर ले आया गया और 17 सितंबर को धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार बताया गया है कि महिला की मौत ट्रेन से कट कर हुई है. लाश को उसके ससुराल वालों द्वारा आनन-फानन में दफनाने की तैयारी चल ही रही थी कि पुलिस ऐन मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में कर थाने ले आयी.
यह भी आरोप है कि वे लोग उसके एक वर्षीय पुत्र को भी गायब किये हुए हैं. लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में पति रमेश महतो, ससुर राम स्वरूप महतो, बिजली महतो, राजेश महतो, प्रवेश महतो, उषा देवी, नूतन देवी, ननकी सिंह लोदीपुर के अलावा फतुहा पटना की सलता कुमारी को नामजद आरोपित बनाया गया है. स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, जीआरपी के अनिल सिंह ने बताया कि महिला ट्रेन से कटी है इसकी सूचना स्टेशन को नहीं है. रेल ट्रैक पर भी कोई शव नहीं पाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement