23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई समस्याओं से जूझ रहा वार्ड

शहर के वार्डों में व्याप्त समस्याओं और नागरिकों की सुविधाओं के लिए प्रभात खबर ने वार्ड स्कैन का अभियान चला रखा है. इसी कड़ी के तहत हमारे संवाददाता शहर के प्रतिदिन निर्धारित वार्ड में पहुंच कर लोगों से बात करते हैं. उनकी समस्याओं से रूबरू होते हैं. उन्हें खबरों के माध्यम से जिला प्रशासन तक […]

शहर के वार्डों में व्याप्त समस्याओं और नागरिकों की सुविधाओं के लिए प्रभात खबर ने वार्ड स्कैन का अभियान चला रखा है. इसी कड़ी के तहत हमारे संवाददाता शहर के प्रतिदिन निर्धारित वार्ड में पहुंच कर लोगों से बात करते हैं. उनकी समस्याओं से रूबरू होते हैं. उन्हें खबरों के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचाते हैं.

हमारा यह प्रयास संबंधित पदाधिकरियों के सामने लोगों की समस्याओं का उजागर करना है. इस कड़ी में लालगज नगर क्षेत्र की वार्ड संख्या 13 से संबंधित समस्याओं को सामने लाया जा रहा है. पेश है वार्ड की स्कैन रिपोर्ट.

लालगंज सदर : नगर क्षेत्र की वार्ड संख्या 13 में समस्याओं का अंबार है. यहां की मुख्य सड़कें कई वर्षों से बदहाल हैं. साफ-सफाई व्यवस्था का हाल भी बेहाल है. इस बात की शिकायत की जाती है, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. अगर यही हालात रहे तो लोगों का रहना दूभर हो जायेगा. नाले का निर्माण न होने से पानी निकासी की समस्या है. नाला न होने के कारण लोग घर में पानी बहाने पर विवश हैं. इस वार्ड का गंदा पानी कहां गिरे, इसका समाधान आज तक नहीं ढूंढ़ा गया. सड़कों पर स्थायी रूप से पानी भरे रहने के कारण इसकी बदबू से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है.
वार्ड में मुख्य सड़क की समस्या
तिरहुत तटबंध पर 2010 में मिट्टी भराई का काम शुरू हुआ था. अचानक लोगों को जानकारी मिली कि मिट्टी भराई का कार्य पूरा हो गया. ज्ञात हो कि तटबंध इलाका के नगर क्षेत्र से होकर गुजरता है और नगरवासियों के आवागमन के लिए मुख्य सडक है. तटबंध का पक्कीकरण नहीं होने के कारण बारिश के दिन हों या सुखे दिनों में लोगों को कठिनाईयां होती है. मुख्य सड़क हल्कि बारिश मे ही दल-दल में तब्दील हो जाती है. आवागमन की समस्या भुगत रहे स्थानीय नगरवासियों का कहना है
कि कच्चे रास्ते पर सड़क बनवाने के लिए उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों व विभाग के दरवाजे खटखटाए हैं, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा है. जबकी हमलोगों के आने-जाने का मुख्य मार्ग है. इसके बावजुद भी इसकी फिक्र न तो संबंधित विभागों को है और न ही जनप्रतिनिधियों को. इस वार्ड में करीब 200 से 250 घरों की आबादी निवास करती है. यह मार्ग आवागमन के लिए इस गांव का प्रमुख रास्ता है. इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के आने जाने के लिए यही इकलौता रास्ता है. कच्चा मार्ग होने के कारण हल्की सी बरसात में यह मार्ग न केवल कीचड़ में तब्दील में हो जाती है, बल्कि सामान्य मौसम में भी यहां जलभराव की समस्या रहती है.
बरसात के दिनों में हुई बारिश की वजह से सड़क और भी बेकार हो गई. इन दिनों बरसात के कारण कीचड़ होने पर इस रास्ते से निकलने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस सड़क पर सैकड़ों गड्ढे बन गए हैं. कई जगह पर तो पता ही नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों के बीच सड़क बनी हुई. सबसे अधिक मुसीबत छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल पहुंचने में हो रही है. स्थानीय नगरवासियों का कहना है कि इस दलदली रास्ते में से निकलना जोखिम भरा काम है, यह मार्ग हल्की बारिश मे ही दल-दल बन जाता है.
यह कोई नई समस्या नहीं हैं बरसात में हर बार ऐसे हालात सामने आते हैं। स्थानिय नगरवासीयो का कहना है कि हर साल दर्जनो दो पहिया वाहन चालक दलदल में फिसलकर चोटिल हो रहे हैं. कई बार तो चार पहिया वाहन भी फिसलकर सडक के नीचे आ गई. सडक पर बने गड्ढों के कारण कई बार तो रिक्शा भी पलट गये हैं.
हालांकि अभी तक कोई बड़ी घटना नही घटी है. स्थानीय नगरवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर हमलोगों ने कई बार विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधि को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करा चुका हूं, लेकिन विभागीय उदासिनता के कारण स्थिति ज्यो का त्यो है, इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधि व विभाग प्रति काफी रोष व्याप्त है.
जल निकासी कि समस्या
नगर क्षेत्र के इस वार्ड में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण वार्ड के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकांश लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस जाता है. इस समस्या के बाद भी लोग अपने घरों में रहने को विवश हैं. इस वार्ड में सडकों के बीचोबीच में बरसात का पानी जमा रहता है. जिससे कभी भी बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.
खाद्य सुरक्षा व वृद्धावस्था पेंशन का भी है अभाव
नगर पार्षद के अनुसार लगभग पचास गरीब परिवार खाद्य सुरक्षा से वंचित हैं. पहले मिट्टी तेल सवा दो लीटर मिलता था जो अब जुलाई से एक लीटर मिल रही है. ठेला गाड़ी द्वारा मिट्टी तेल वितरण भी कई महीनों से बंद है. वृद्धावस्था पेंशन की भी राशि का समय पर आवंटन नहीं हो पा रहा है. जिससे लाभुकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गंदगी से बुरा हाल
वार्ड की एक बड़ी समस्या जल निकासी से जुड़ी है. बरसात के दिनों में यहां की सड़कें झील में तब्दील हो जाती हैं. जरा सी बारिश में यहां सड़क व घरों में भी पानी प्रवेश कर जाता है. वार्ड में सफाई की दशा अत्यंत दयनीय है. लोगों का कहना है कि यदि कभी कभार काफी अनुरोध के बाद सफाई कर्मचारी आते भी हैं, तो वे आधा-अधूरा काम करके चलते बनते हैं. इस वार्ड में सफाई कर्मचारी प्रतिदिन झाड़ू नहीं लगाते हैं. इस कारण वार्ड की सड़कों पर कूड़े के ढेर यहां-वहां पड़े नजर आते हैं.
सड़क के किनारे पड़ा कूड़ा.
बिजली के तार का जंजाल है समस्या
इस वार्ड में तारों के जंजाल की समस्या है. बिजली के खंभों से जो कनेक्शन के तार घरों में दिये गये हैं, उनका जंजाल बन चुका है. कई बार शॉट सर्किट होने पर तारों में आग लग जाती है. इससे बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो जाती है. बिजली के जर्जर तारों को बदल कर केबुल तार नहीं लगाया गया. ग्यारह हजार कि हाइ टेंशन वाली तार सड़क के बीचोबीच बिना सुरक्षा जाली लगाये ले जाया गया है. कही भी सुरक्षा का ध्यान नही रखा गया. स्थानीय लोगो ने कहा कि बिजली विभाग को इस समस्या का अविलम्भ समाधान करे. लोगों ने कहा बिजली कि आपूर्ति देहाती व्यवस्था के तहत चन्द्रालय ग्रामीण फीडर से की जाती है और बिजली का बिल शहरी फीडर का आता है.
क्या कहते हैं नागरिक, जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी
वार्ड में समय-समय पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का संयुक्त दौरा हो, ताकि वे समस्याओं से अवगत हो सकें. समस्याओं का समाधान समयबद्ध हो. शिकायतों को लेकर संबंधित विभाग जनता को यह बतायें कि समाधान की दिशा में क्या-क्या हो रहा है.
गणेश राय, समाजसेवी
वार्ड में सफाई का जितना ध्यान रखा जाना चाहिए उतना नहीं रखा जा रहा है. वार्ड में कचरा पात्र नहीं है. लोग कूड़ा कहां फेंके, यह बहुत बड़ा सवाल है. मजबूरी में लोगों को खाली प्लॉटों या फिर सड़क पर कचरा फेंकना पड़ता है. जगह-जगह कचरा पात्र रखे जाएं, ताकि कूड़ा यहां आसानी से एकत्रित हो.
सोनी कुमारी, विद्यार्थी, एबीएस कॉलेज
कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय में नहीं थे तो उनसे मोबाइल से बात करने पर बताया कि मैं अभी पटना में हूं. जब इस वार्ड से जुड़ी समस्याओं के बारे पूछने पर कहते है मुझे इस समस्याओं के बारे नहीं पता है। मैं अपने लोगो से पूछ कर बताउंगा।
महेश प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी
तिरहुत तटबंध यहां की मुख्य सड़क है. यह सड़क हमारे वार्ड को लालगंज बाजार से जोड़ती है. 2010 तिरहुत तटबंध पर मिट्टी भराई का काम शुरू हुआ था और मिटटी भराई का कार्य संपन्न हो गया. तटबंध रिहाइसी इलाके के नगर क्षेत्र से होकर गुजरता है. जो नगरवासियों की मुख्य सडक है. तटबंध का पक्कीकरण नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में या सुखे दिनों में भी काफी लोगों को कठिनाईयां होती हैं. मुख्य सडक हल्की बारिश में ही दल-दल में तब्दील हो जाती है. इस सड़क का इस्तेमाल वार्ड के हजारों लोग प्रतिदिन करते हैं. इस सड़क पर गड्ढे ही गढ्डे हैं. इसकी मरम्मत का कार्य अविलंब होना चाहिए.
नवल श्रीवास्तव, समाजसेवी
वार्ड में साफ-सफाई को लेकर नगर कार्यपालक काफी लापरवाह है. सड़क किनारे मेरे घर के सामने कचरा का अंबार लगा रहता है. जब इस समस्या को इन्होंने नहीं सुना तो मैं खुद जेसीबी भाडे पर लगाकर कचडे को साफ करावाते रहा हूं.
मुरारी सिंह, स्थानीय ग्रामीण
वार्ड सभी समस्या से नगर अध्यक्ष व कार्यपालक अच्छी तरह से अवगत है. मुख्य सड़क कच्ची होने के कारण आये हादसे हो रहे है. वार्ड सफाई कर्मचारी वार्ड में नहीं आते है इस विषय पर बी कार्यपालक से हमारी बात हुई थी.
मीना देवी, वार्ड पार्षद
वार्ड की समस्याओं से अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं है. यहां की जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है. पानी की निकासी का इंतजाम नहीं है. बारिश होने पर यहां की सड़कों में जलभराव की समस्या आम समस्या का रूप ले चुकी है. चाहे सफाई का मामला हो या फिर जर्जर सड़क का, इस वार्ड कि समस्याओं को लेकर जब नगर के लोग कार्यपालक महेश प्रसाद से मिलने जाते है तो वे ज्यादातर कार्यालय से बाहर ही रहते है और कभी कार्यालय मे मिल गये तो सुनते नही है.
मो इफ्तेहार, समाजसेवी
यह सभी समस्या मेरे संज्ञान में है। सभी विषयों पर मैं गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक महोदय से बात करूंगा। मुख्य सड़क कि समस्या बाढ़ एवं जल निस्सरण विभाग के लापरवाही का नतीजा है। तिरहुत तटबंध नगर क्षेत्र हो गुजरती है। कई बार हमलोगों के द्वारा एनओसी मांगा गया लेकिन आजतक बाढ़ एवं जल निस्सरण विभाग द्वारा एनओसी न मिलने के कारण मुख्य सड़क कि समस्या है।
अच्छे लाल चौधरी, नगर अध्यक्ष, लालगंज
सामुदायिक भवन नहीं रहने से होती है परेशानी
वार्ड संख्या 13 में सामुदायिक भवन नहीं है. जिससे वार्ड के गरीब परिवारों को शादी समारोह सहित अन्य समारोह में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
शौचालय आवंटन का भी है अभाव
शौचालय राशि के लिए आवेदन लगभग 60 दिये गये थे. बावजूद मात्र अभी तक 18 लोगों को प्रथम किस्त कि राशि 7500 रुपये मुहैया करायी गयी है. जबकि योजना लगभग एक वर्ष पूर्व से चली आ रही है.
पीएचइडी की जलापूर्ति नहीं
वार्ड में पीएचइडी का पाइप लाइन नहीं बिछाया गया. जिस कारण लोग बाजार से बोतल बंद पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें