31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार्यों का प्रशिक्षण हुआ शुरू

देसरी : प्रखंड के आरआर कॉलेज लखनपुर में एकल अभियान की शुरुआत हुई. जिले के पांच प्रखंडों के 120 आचार्यों को आवासीय सुविधा के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन संजीत कुमार अधिवक्ता और लोजपा नेता चंदन कुमार यादव ने किया. शिविर में देसरी, सहदेई बुजुर्ग, बिदुपुर, हाजीपुर, लालगंज प्रखंड के […]

देसरी : प्रखंड के आरआर कॉलेज लखनपुर में एकल अभियान की शुरुआत हुई. जिले के पांच प्रखंडों के 120 आचार्यों को आवासीय सुविधा के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन संजीत कुमार अधिवक्ता और लोजपा नेता चंदन कुमार यादव ने किया. शिविर में देसरी, सहदेई बुजुर्ग, बिदुपुर, हाजीपुर,

लालगंज प्रखंड के आचार्य शामिल हो रहे हैं. शिविर में पंचमुखी शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षकों ने आचार्यों को गुणवत्ता पूर्ण संस्कार देने के साथ विद्या देने पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. शिविर में प्रवीण कुमार उपाध्याय, पंच अध्यक्ष लालदेव राय, नागेंद्र ठाकुर, मुख्य प्रशिक्षक राम प्रसाद गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर हरेंद्र प्रसाद यादव, उर्वशी पटेल, प्रखंड प्रशिक्षक अभिषेक कुमार

श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें