भगवानपुर : थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर मलाही गांव में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया. घटना के संबंध में नवविवाहिता रंजू देवी के पिता करताहां थाना क्षेत्र के लौतन गाँव निवासी गेना दास ने भगवानपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि उनकी पुत्री की शादी जून 2015 में मुजफफरपुर मलाही गांव निवासी झुमलाल दास के पुत्र विनोद कुमार के साथ हुई थी.
शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल वालों ने दहेज में मोटर साइकिल और रुपये की मांग कर प्रताड़ित करते थे. अचानक शनिवार की सुबह पता चला कि आपकी पुत्री की हत्या कर दिया गया है. सूचना पाकर जब अपनी पुत्री के घर मुजफ्फरपुर मलाही पहुंचा तब देखा कि घर के सभी सदस्य फरार हैं. अगल-बगल से पता चला की उनकी पुत्री की हत्या पति, ससुर, ननद आदि ने मिल कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी पुत्री की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है.