भगवानपुर : एनएच 77 पर पटेढ़ा स्थित टाॅल प्लाजा के समीप शनिवार की अहले सुबह कार पर सवार अपराधियों ने एक पेंट से लदे पिकअप वैन को लूट लिया. अपराधियों ने चालक को बंधक बना कर हाजीपुर के गांधी चौक के पास ले जाकर छोड़ दिया. बाद में चालक ने सराय थाने पर पहुंच कर पुलिस को घटना की सारी जानकारी दी.
घटना के संबंध में थाने पर उपस्थित पिकअप वैन के चालक बताया कि शुक्रवार को देर रात करीब दो बजे पटना के इलाहाबाद से पेंट लाद कर मुजफ्फरपुर के लिए चला था. इसी दौरान टॉल प्लाजा के कुछ ही दूर आगे बढ़ने पर मारुति कार पर सवार हथियार से लैस पांच अपराधियों ने पिकअप वैन को ओवर टेक कर रोक दिया. एक अपराधी ने पिकअप वैन से उतार कर अपनी कार में बैठा लिया. इसके बाद कुछ अपराधी पिकअप लेकर भाग गये.
अपराधियों ने चालक से छह हजार रुपये, मोबाइल और लाइसेंस भी छीन लिये. चालक ने इस संबंध में सराय पुलिस को एक आवेदन भी दिया है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. चालक पटना जिले के एनटीपीसी थाने की रैली इंगलिश गांव निवासी रामदेव यादव के पुत्र अनुवीर कुमार बताया गया है.