Advertisement
सभापति व उपसभापति के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव
हाजीपुर . नगर पर्षद की राजनीति एक बार फिर गरम हो गयी है. पर्षद के सभापति हैदर अली एवं उपसभापति निकेत कुमार सिन्हा डब्ल्यू के विरुद्ध 16 पार्षदों ने अविश्वास का प्रस्ताव लाया है. पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के बाद वर्तमान बोर्ड के सामने फिर से विश्वास मत हासिल करने की चुनौती खड़ी […]
हाजीपुर . नगर पर्षद की राजनीति एक बार फिर गरम हो गयी है. पर्षद के सभापति हैदर अली एवं उपसभापति निकेत कुमार सिन्हा डब्ल्यू के विरुद्ध 16 पार्षदों ने अविश्वास का प्रस्ताव लाया है. पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के बाद वर्तमान बोर्ड के सामने फिर से विश्वास मत हासिल करने की चुनौती खड़ी हो गयी है. जानकारी के मुताबिक पार्षदों का एक समूह फिलहाल अज्ञातवास पर है.
सभापति और उपसभापति अपनी कुरसी बचाने में लगे हैं. 14 को बुलायी गयी बैठक : बीते छह सितंबर को नगर पर्षद के कुल 39 में से 16 पार्षदों की ओर से नगर कार्यपालक पदाधिकारी को अविश्वास का प्रस्ताव दिया गया. पार्षदों ने इस पर चर्चा के लिए बैठक बुलाने की मांग की. अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए कार्यपालक पदाधिकारी ने 14 सितंबर को बैठक की तिथि निर्धारित की है. इसकी सूचना सभी 39 पार्षदों को भेज दी गयी है.
दो साल पहले हुआ था तख्ता पलट : नगर पर्षद में दो साल पहले उथल-पुथल मची थी. तब इसी तरह तत्कालीन सभापति और उप सभापति के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अगस्त, 2014 के घटनाक्रम के बाद अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ और पांच सितंबर ,2014 से नया बोर्ड अस्तित्व में आया था. दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद वर्तमान सभापति और उपसभापति के विरुद्ध पार्षदों ने अविश्वास का प्रस्ताव लाया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
16 पार्षदों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पिछले छह सितंबर को पत्र मिला है.इसके आलोक में नियम सम्मत कार्रवाई करते हुए 14 सितंबर को प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक बुलायी गयी है. बैठक की सूचना सभी पार्षदों को भेज दी गयी है.
शैलेंद्र कु वर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement