पातेपुर : स्थानीय विधायक के आवास पर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विधायक सह महुआ अनुमंडल अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष प्रेमा चौधरी ने की. मौके पर क्षेत्र से आये ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्या को बारी-बारी से विधायक के पास रखी. जिसे निपटारा के लिए उन्होंने आश्वासन दिया.
साथ ही घरेलू विवाद को मौके पर ही समझौता करा दिया गया. वहीं जमीन,पेयजल,सड़क एवं बिजली की समस्या पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इसे जल्द ही दूर कर दिया जायेगा. इसके लिए विभाग को सूचना दी गयी है. साथ ही क्षेत्र में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिंडौता की समस्या को लेकर ग्रामीण भोला कुमार, चंदेश्वर पंडित एवं तीरका पंडित ने विधायक को अवगत कराया और कहा कि विद्यालय में कुल 400 छात्र-छात्रा के बीच 6 शिक्षक हैं.
लेकिन प्रत्येक दिन 3 से 4 शिक्षक ही विद्यालय में उपस्थित रहते है. साथ ही विद्यालय में छठा एवं सप्तम वर्ग के बच्चों को अब तक पुस्तक नहीं दिया गया है. जिससे बच्चे की पढ़ाई बाधित है. इसपर उन्होंने बीडीओ को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी. इसी प्रकार इमादपुर मध्य विद्यालय में चापाकल नहीं होने की शिकायत ग्रामीण शिव कुमार राय ने की.