हाजीपुर : शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय युवा विकास परिषद ने गुरुओं को सम्मानित किया. शहर के रामबालक चौक संगठन कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए पांच लोगों को सम्मानित किया गया. मानवाधिकार एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रो. श्याम नारायण चौधरी को गुरु द्रोणाचार्य सम्मान दिया गया. चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ सुचिता चौधरी को डॉ बीसी राय सम्मान मिला.
समाजसेवा एवं नारी सशक्तीकरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए डॉ केकी कृष्ण को मदर टेरेसा सम्मान दिया गया. प्रतिभावान छात्रों को मार्गदर्शन करने के लिए जीवेश कुमार सिंह को सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्ण सम्मान मिला. खेल एवं कला संस्कृति के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सोनल मानसिंह को आम्रपाली सम्मान दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष किसलय किशोर ने की. श्री किशोर ने अतिथियों को सम्मानित किया. जिलाध्यक्ष रविशंकर ने स्वागत किया. मौके पर डॉ ओम प्रकाश चौरसिया, क्षितिज प्रकाश, शशिभूषण कुमार आदि उपस्थित थे.