दुखद. गंगा नदी में आया उफान, दो जगह हुए हादसे
Advertisement
डूबने से चार बच्चों की मौत
दुखद. गंगा नदी में आया उफान, दो जगह हुए हादसे हाजीपुर : गंगा नदी के पानी में आयी उफान ने चार बच्चों की जान ले ली. जानकारी के अनुसार गांगब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के निकट गंगा नदी के पानी में उसी गांव के कमलेश्वर राय के 10 वर्षीय पुत्र डब्लू कुमार उर्फ रंजीत […]
हाजीपुर : गंगा नदी के पानी में आयी उफान ने चार बच्चों की जान ले ली. जानकारी के अनुसार गांगब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के निकट गंगा नदी के पानी में उसी गांव के कमलेश्वर राय के 10 वर्षीय पुत्र डब्लू कुमार उर्फ रंजीत एवं संजय राय के 9 वर्षीय पुत्र राजा बाबू की डूबने से मौत हो गयी. बताया गया है कि पर पानी पार कर घर जाने के क्रम में तेज पानी की धार में दोनों डूब गये. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पानी की तेज धार से बाहर निकाला गया,
मगर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. वहीं, दूसरी ओर राघोपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव में भी नदी में आये तेज उफान के पानी में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, राघोपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव निवासी नरेश राय की 11 वर्षीया पुत्री गुड़िया कुमारी एवं लोका राय की आठ वर्षीया पुत्री सुष्मिता कुमारी बाढ़ के पानी की चपेट में आने से बह गयीं और दोनों की डूबने की मौत हो गयी. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पानी से निकाला गया. दोनों स्थानों पर डूब कर मरे चारों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम हाजीपुर सदर अस्पताल में किया गया है.
दो बच्चे व दो बच्चियों की गयी जान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement