हाजीपुर : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में कर्मचारियों की मांगों को लेकर नौ अगस्त को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन, 21 अगस्त को जिले में संगठन का राज्यस्तरीय कन्वेंशन एवं 2 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
महासंघ भवन में बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने की. जिला मंत्री दिलीप कुमार साह ने कार्यक्रम की तैयारी पर प्रकाश डाला. बैठक में अध्यक्ष शंकर कुमार गुप्ता, मुख्य संरक्षक महेंद्र प्रसाद, सहायक जिला मंत्री महेश्वर राय, राजेश रंजन, संयुक्त मंत्री सुधीर कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष विधानचंद्र, विनोद कुमार, राकेश कुमार सिंह, राधा सिन्हा, कुमारी आशा, सुरेंद्र राय आदि ने विचार प्रकट किये