हाजीपुर : शुक्रवार की दोपहर सदर अस्पताल में हुई हाइ वोल्टेज ड्रामे का शनिवार को पटाक्षेप हो गया. विदित हो कि नगर पुलिस ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात एक पुरुष मुकेश कुमार को शराब पीकर अस्पताल में हल्ला हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद कर्मियों ने काम ठप कर दिया था. इस मामले का शनिवार को पटाक्षेप हो गया. पुलिस ने कहा था कि गिरफ्तार कर्मी का ब्रेथ एनलाइजर से जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई है. वहीं सदर अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉ अरविंद कुमार ने कहा था कि चिकित्सीय जांच में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है.
दारूबाजी के हाइ वोल्टेज ड्रामे का हुआ पटाक्षेप
हाजीपुर : शुक्रवार की दोपहर सदर अस्पताल में हुई हाइ वोल्टेज ड्रामे का शनिवार को पटाक्षेप हो गया. विदित हो कि नगर पुलिस ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात एक पुरुष मुकेश कुमार को शराब पीकर अस्पताल में हल्ला हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद कर्मियों […]
एसआइ से अस्पतालकर्मी ने की मारपीट : चिकित्सक द्वारा शराब नहीं पीने की बात कहे जाने पर नगर पुलिस ने मुकेश कुमार के विरुद्ध सरकारी कामकाज में बाधा उालने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जब वे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक घायल का बयान लिख रहे थे, तो अस्पतालकर्मी नगर के हथसागंज निवासी मुकेश कुमार ने उनके साथ गाली-गलौज कर बयान की कॉपी फाड़ दी.
कर्मी के विरुद्ध सरकारी कामकाज में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement