तीन बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
Advertisement
मुंशी को गोली मार पेट्रोल पंप से साढ़े तीन लाख लूटे
तीन बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग महुआ नगर/सदर : महुआ-हाजीपुर रोड में थाना क्षेत्र के मंगरू चौक स्थित पेट्रोल पंप पर तीन बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए पेट्रोल पंप के मुंशी से 3 लाख 51 हजार रुपये लूट लिये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने लगातार फायरिंग […]
महुआ नगर/सदर : महुआ-हाजीपुर रोड में थाना क्षेत्र के मंगरू चौक स्थित पेट्रोल पंप पर तीन बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए पेट्रोल पंप के मुंशी से 3 लाख 51 हजार रुपये लूट लिये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने लगातार फायरिंग कर आसपास में दहशत का माहौल कायम कर दिया था. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने मो एजाज अहमद के पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही नोजल मैन के ऊपर गोली चला दी,
लेकिन उसने छिप कर जान बचायी. इसी बीच लगातार गोलियां चलाते हुए पेट्रोल पंप के कैश रूम में घुस गये और पंप के मुंशी शशि मोहन से हथियार की नोक पर 3 लाख 51 हजार लूट कर फरार हो गये. बताया गया है कि भागते समय भी अपराधियों ने गोलियां चलायी, लेकिन किसी को गोली लगने की सूचना नहीं है. महुआ एसडीपीओ ने घटना के बारे में बताया है कि घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई है और पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
इस बीच अपराधियों के चलाये गोली लगने से पंप के मुंशी के घायल होने की सूचना है. घायल मुंशी को अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement