हाजीपुर : राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के तत्वावधान में पटेढ़ा एनएच 77 टॉल प्लाजा के निकट भव्य डाक-बम कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ पटेढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया डॉ उमानंद किशोर ने फीता काट कर किया. यहां मौजूद कांवरियों एवं राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा का जो अद्भुत संकल्प आरवाइवीपी के सदस्यों ने लिया है,
वह सराहनीय है. आज के नौजवानों में इस तरह की भक्ति-भावनाओं का जुनून देख कर यह लग रह है कि नौजवानों में सेवा धर्म की भावना कूट-कूट कर आज भी भरी पड़ी है. इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर ने कहा कि संगठन के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम पूर्व से ही किये जा रहे हैं और आगे भी निरंतर जारी रहेगा. आरवाइवीपी नौजवानों का संगठन ही नहीं, बल्कि एक संगठित एवं सुसज्जित परिवार की तरह है.
इस मौके पर जिले के चर्चित गायक बसंत ठाकुर एवं उनकी पूरी टीम के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन की प्रस्तुति की. मौके पर कांवरियों की सेवा में संगठन के जिलाध्यक्ष रविशंकर, राजा उत्सव, कुंदन चौधरी, लव भारद्वाज, अभिषेक शर्मा, राहुल चौधरी, अंशु सिंह, रवि सिंह, प्रजीत कुमार, कुमार गौरव, रूपेश पांडेय, कृष्णकांत भोला, अभय सिंह, विनोद मिश्रा, कुश कुमार आदि लगे रहे.